देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सारे पेंशन खाता धारकों को इस महीने के अंत तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश जारी किया है। यदि कोई व्यक्ति निर्देशों का पालन नहीं करता है तो बैंक के नियमानुसार वो अगले महीने से अपने खाते से पैसा नहीं निकाल सकता है।


स्टेट बैंक का निर्देश अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपका भी पेंशन अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि एसबीआई ने कुछ नियमों के तहत एक निर्देश जारी किया है, जिसमें लोगों को बैंक में अपना लाइफ सर्टिफिकेट जल्द ही जमा करना है.जानें अब कितना बैलेंस रखेंगे तो SBI नहीं काटेगा पेनाल्टी

पेंशन के लिए डॉक्यूमेंट अनिवार्यस्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पेंशन खाता धारकों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ा दी हैं। बता दें कि बैंक ने अपने सारे खाता धारकों को इस महीने यानी नवंबर के अंत तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाणपत्र) जमा कराना अनिवार्य कर दिया है। यदि नवंबर अंत तक कोई पेंशनर ये सर्टिफिकेट जमा नहीं करते हैं तो वे अगले महीने से बैंक से अपना पेंशन नही निकाल सकेंगे।बैंक ने ऐसे दी लोगों को जानकारी


एसबीआई ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिये सभी खाता धारकों को ये जानकारी दी है। साथ ही यह भी बताया है कि यदि नवंबर अंत तक कोई लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करता है तो अगले महीने से उसकी पेंशन रोक दी जाएगी। बता दें कि बैंक के पास तकरीबन 36 लाख पेंशन खाते हैं और 14 सेंट्रेलाइज्ड पेंशन प्रोसेसिंग सेल मौजूद हैं।

SBI ने 1 अक्टूबर से बदल दिए नियम, जानें क्या होगा फायदा

Posted By: Prabha Punj Mishra