उत्तर प्रदेश के अयाेध्या में बन रहे राम मंदिर का जीवन काल आगामी 1000 वर्षों तक रहेगा। यह बात श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पत्रकारों से कही। यहां पढ़ें पूरी खबर...


अयोध्या (आईएएनएस)। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। इस संबंध में श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव, चंपत राय ने कहा मंदिर निर्माण में इसकी मजबूती का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नींव में खंभे मजबूत और गहरे होंगे, जो ऊपर से विशालकाय पुलों को पकड़े हुए हैं, जिससे संरचना मजबूत और भूकंप प्रतिरोधी है। अयोध्या में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर हजारों वर्षों तक किसी भी प्राकृतिक आपदा का सामना करने में सक्षम होगा। राम मंदिर का डिजाइन कुछ इस तरह से किया गया है, जिससे ये करीब 1,000 वर्षों तक सलामत रहेगा। उन्होंने कहा कि डिजाइन का विवरण जल्द ही तैयार हो जाएगा।कलाकृतियों का प्रदर्शन मंदिर परिसर में किया जाएगा
वहीं चपंत राय ने आगे कहा कि सदियों पुराने अवशेषों सहित मंदिर स्थल की खुदाई और समतलन के दौरान सामने आई सभी कलाकृतियों का प्रदर्शन मंदिर परिसर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर का अंतिम नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा पारित किया जाएगा और अपेक्षित शुल्क का भुगतान किया जाएगा। हम कोई शुल्क छूट नहीं मांग रहे हैं। राय ने कहा कि ट्रस्ट खाते में वर्तमान में 42 करोड़ रुपये का बैलेंस है और यह 1 रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के दान से प्राप्त हुआ है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, पूरे भारत में कम से कम 20,000 द्रष्टाओं ने मंदिर आंदोलन में भाग लिया और सभी को आमंत्रित करना संभव नहीं था।

Posted By: Shweta Mishra