Patna: अब बुटिक से तैयार चीजें कुछ ज्यादा ही पसंद आती हैं. कपड़े हों ज्वेलरीज या फिर साडिय़ां बुटिक का जलवा हर जगह दिखता है. फेस्टिवल सीजन आने वाला है सो इसकी तैयारी भी दिखने लगी है.


हैंडमेड मिले तो मजा आ जाएगाहोटल चाणक्या में आयोजित वेडिंग एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन में पटनाइट्स कुछ इसी स्टाइल में नजर आ रहे थे। हाथों से बनी हुई चीजों की बात ही कुछ और होती है। अब घरों को सजाने की बात हो या बेडरूम में नए पिलो कवर लगाने की, अगर हैंडमेड मिले तो मजा आ जाएगा। फैशन के इस नए रूप के संबंध में डॉ। देविका ने बताया कि रेडिमेड से अब मन ऊब गया है। हैंडमेड चीजों में फिनिशिंग रहे, तो लोग रेडिमेड क्यों ले? बुटिक  के सामानों में फिनिशिंग देखने को मिल रही है, इसलिए लोग इस पर विश्वास करते हैं. 

नेट में समाया अनारकली
जिस कलर का दुपट्टा, उसी कलर और डिजाइन का सूट। इन दिनों गल्र्स के कुर्ते और पैजामा का स्टाइल भी चेंज हो गया है। भले ही नीचे चूड़ीदार का फैशन चल रहा हो, पर कुर्ते और दुप्पटा पर नेट ने अपना वर्चस्व ले लिया है। इस एग्जीबिशन में हर किसी के अट्रैक्शन का केंद्र था यह कॉम्बिनेशन। राजस्थानी, गुजराती, कश्मीर डिजाइनों से मिक्स इस सारे सूट पीस में नेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूट खरीद रहीं मानसी अग्रवाल ने कहा कि यह डिफरेंट लुक देता है. 

Posted By: Inextlive