- टुकड़ों में की गई चार घंटे की कटौती, कई फीडर हो गए धड़ाम

- कम्प्लेन के बाद भी रात में फाल्ट नहीं ठीक कर रहे केस्को गैंग

KANPUR : त्योहार की तैयारी के मौके पर बिजली संकट शहर वालों के लिए जंजाल बन गया है। फाल्ट रिपेयर करने वाले गैंग की सुस्ती से रात भर जेके कैंसर हॉस्पिटल में बिजली गुल रही। अपनी बीमारी से जूझ रहे मरीज रात भर सो नहीं सके। वहीं सिटी के एक दर्जन इलाकों में घंटो बिजली कटौती रही।

तो क्या केस्को सोता है

केस्को का दावा है कि फाल्ट जल्दी अटेंड किए जा रहे हैं, लेकिन दावे के उलट तस्वीर दूसरी है। मंडे रात को 12 बजे जेके कैंसर हॉस्पिटल की लाइट अण्डरग्राउन्ड फीडर में फाल्ट की वजह से गुल हो गई। हॉस्पिटल की तरफ से कम्प्लेन भी की गई, लेकिन रात में फाल्ट ठीक करने वाला कोई नहीं आया। मरीज और तीमारदारों ने अंधेरे में पूरी रात गुजारी। सुबह 8 बजे के बाद यहां फाल्ट ठीक किया जा सका।

कई फीडर हुए धड़ाम

इसी तरह केशवपुरम सबस्टेशन के केशववाटिका फीडर भी सुबह धड़ाम हो गया। करीब तीन घंटे बाद क्षेत्र में बिजली आई। कृष्णानगर, हैरिसगंज का फीडर भी अर्थ फाल्ट से बोल गया। करीब तीन घंटे तक इलाके में संकट रहा। शाम को महाबलीपुरम सबस्टेशन के फीडर में आग लग गई। इस फीडर से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में चार घंटे अंधेरा रहा।

Posted By: Inextlive