मौसम विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हुई। प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी पड़े।


लखनऊ (पीटीआई)। मौसम विभाग ने यहां अपनी रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ ओले भी पड़े हैं। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश तो कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ी हैं।मुरादाबाद और मेरठ में दिन में तापमान सामान्य से अधिकराज्य के सभी डिविजनों में दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दर्ज किया गया। मुरादाबार और मेरठ डिविजन में दिन का तापमान सामान्य से बहुत अधिक रहा। वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली और आगरा डिविजनों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के अन्य डिविजनों में तापमान सामान्य बना रहा।अगले तीन दिनों तक राज्य में सुबह के समय छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने कहा कि मुजफ्फरनगर में प्रदेश का सबसे ठंडा प्रदेश रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं वाराणसी प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को सुबह के समय प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। शनिवार और रविवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh