उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर पड़ी हल्की बारिश, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में शीतलहर की आशंका
मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के कुल स्थानों पर हल्की बारिश हुई। बारिश के कारण न्यूनतम तापमपन में गिरावट आई है जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।
लखनऊ (पीटीआई)। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं ठंड बढ़ गई है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कहीं-कहीं घना कोहरा देखने को मिल रहा है। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया जबकि प्रयागराज में 15.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर की आशंकाप्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 16 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर की आशंका है। इसके अलावा प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर मौसम सूखा रहेगा। कुछ स्थानों पर 17 और 18 दिसंबर को हल्का घना कोहरा रहेगा।