श्रद्धा के साथ मनाया गया श्री गुरु तेगबहादुर का प्रकाशोत्सव

गुरुद्वारों में हुआ भव्य आयोजन, उमड़े सिक्ख समुदाय के लोग

ALLAHABAD: सिक्खों के नौंवे गुरु श्री गुरु तेगबहादुर जी के प्रकाशोत्सव पर बुधवार को शहर के गुरुद्वारों में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ गुरु साहिब का प्रकाशोत्सव धूम धाम से मनाया। श्री गुरु सिंह सभा खुल्दाबाद में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा ग‌र्ल्स इंटर कालेज की ओर से भव्य आयोजन हुआ। संगतों ने गुरु ग्रंथ साहिब को मत्था टेका और गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी फूलों से सुशोभित थी। इसके साथ ही अहियापुर स्थित गुरुद्वारा में भी भव्य आयोजन किया गया। यहां पर गुरू तेग बहादुर जी ने लंब समय अपने परिवार के साथ व्यतीत किया था।

श्री सुखमनी साहिब पाठ

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा ग‌र्ल्स इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत श्री सुखमनी साहिब के पाठ के साथ समागम से हुई। जिसकी समाप्ति साढ़े नौ बजे हुई। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने कीर्तन गायन किया। जिसमें तेग बहादुर सिमरिये घर नौ निधि आवे घाए सब थाई होए सहाये का जाप किया। इसके बाद छात्राओं ने तेग बहादुर हिंद की चादर पर अपने व्याख्यान दिए। जिसके बाद स्कूल की अध्यापिका जगदीश कौर ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुरु साहिब ने किस प्रकार हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश भेंट कर दिया। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल डॉ। दविंदर कौर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से लगातार 12वीं बार श्री गुरु सिंह सभा इलाहाबाद के अध्यक्ष चुने जाने पर श्री गुरु तेग बहादुर खालसा ग‌र्ल्स इंटर कालेज के चेयरमैन सरदार बीर सिंह ने सरदार जोगिंदर सिंह को गुरु महाराज का आशीर्वाद सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिक्ख समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive