बीते शुक्रवार को रिलीज हुई आलिया भट्ट और शाहरुख खान स्‍टारर फिल्‍म 'डियर जिंदगी'। अपनी बंपर ओपनिंग के साथ फिल्‍म ने पहले दिन ही नेट 8.75 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्‍म के रूप में बॉलीवुड को एक बार फिर से वो फिल्‍म मिली है जो मेंटल हेल्‍थ को फोकस कर रही है। फिल्‍म में आलिया भट्ट के बचपन की कुछ ऐसी निगेटिव यादें हैं जो बड़े होने के बाद उन्‍हें उनके परिवार से दूर कर देती हैं। उन्‍हें अपना परिवार अच्‍छा नहीं लगता। वो परिवार के सभी लोगों से दूर रहना चाहती हैं। इसी बीच वो मनोचिकित्‍सक का रोल प्‍ले कर रहे शाहरुख खान से मिलती हैं। उनके ट्रीटमेंट के बाद वो धीरे-धीरे जिंदगी से प्‍यार करने लगती हैं। इससे एक बात तो साफ है कि मेंटल हेल्‍थ पर फोकस करने वाली ये इंडस्‍ट्री की पहली फिल्‍म नहीं है। इससे पहले भी कई हिंदी फिल्‍में बन चुकी हैं जो इसी मुद्दे पर बेस्‍ड रही हैं। आइए जानें उन फिल्‍मों के बारे में...।


1 . माई नेम इज खान 'माई नेम इज खान'। शाहरूख खान इस फिल्म में एस्पर्जर नाम की बीमारी से पीड़ित थे। बता दें कि जिन बच्चों में ये रोग होता है उनका विकास अन्य बच्चों की अपेक्षा असामान्य होता है। वहीं दिमाग जरूर बहुत तेज होता है। 3 . पा 'पा'। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक 13 साल के बच्चे की भूमिका में नजर आए हैं। ऐसा बच्चा जो प्रोजेरिया (एक ऐसा रोग है जिसमें कम उम्र के बच्चों में भी बुढ़ापे के लक्षण दिखने लगते हैं) से पीड़ित था। 5 . फिर मिलेंगे फिल्म 'फिर मिलेंगे' में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने एचआईवी एड्स से पीड़ित मरीजों की भूमिका निभाई है। फिल्म पूरी तरह से इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।


7 . गुजारिश रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'गुजारिश' में रितिक को क्वाड्रोप्लेजिया नाम की बीमारी है। इस बीमारी में बिना किसी की मदद के वह हिल-डुल भी नहीं सकता। इस बीमारी में इंसान पूरी तरह से पैरालाइज्ड हो जाता है। 9 . बर्फी

प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ऑस्टिस्टिक लड़की यानी ऑटिज्म नाम की बीमारी से पीड़ित थीं। ऑटिज्म एक मानसिक बीमारी है, जिसके लक्षण बचपन से ही नजर आने लग जाते हैं। इस रोग से पीड़ित बच्चों का विकास तुलनात्मक रूप से धीरे होता है। Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma