जल्‍द रिलीज होने वाली है फिल्‍म 'डियर जिंदगी'। फिल्‍म में आलिया भट्ट और शाहरुख खान की जोड़ी होने की वजह से फिल्‍म इन दिनों खासी चर्चा में है। इसको लेकर बताया गया है ये भी टीचर-स्‍टूडेंट रिलेशन पर बेस्‍ड एक इंट्रेस्‍टिंग मूवी है। इसमें आलिया भट्ट ने एक फिल्‍म मेकर का रोल प्‍ले किया है तो शाहरुख ने इनके मेंटर का। फिल्‍म की कुछ झलकियां सामने आ चुकी है। इनको देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये स्‍टूडेंट और टीचर के रिलेशन पर बेस्‍ड फिल्‍मों की कड़ी में एक और इंट्रेस्‍टिंग नंबर को जोड़ेगी। वैसे इस रिलेशन पर बेस्‍ड बॉलीवुड की ये पहली फिल्‍म नहीं है। इससे पहले भी इस टॉपिक पर कई बेहतरीन फिल्‍में आ चुकी हैं। आइए देखें कौन सी हैं ये फिल्‍में...।


2 . चक दे फिल्म हॉकी जैसे खेल पर बेस्ड हैं। इसमें हॉकी प्लेयर हैं कबीर खान (शाहरुख खान)। खुद पर लगे झूठे आरोपों को साफ करने का एक मौका मिलता है कबीर खान को। ये मौका है हॉकी की गर्ल्स टीम को वर्ल्ड कप तक पहुंचाना और जिताना। इसके बाद कबीर बन जाते हैं हॉकी की गर्ल्स टीम के मेंटर और आखिर में उसको जीत के मुकाम पर पहुंचाकर ही दम लेते हैं। 4 . देसी ब्वॉयज


फिल्म में दो स्टार्स के बीच प्यार-मोहब्बत दिखाई गई है। ये हैं अक्षय कुमार और चित्रांगदा सिंह। दरअसल अक्षय अपनी पढ़ाई समय से पहले ही छोड़ देते हैं। उस समस चित्रांगदा उनकी गर्लफ्रेंड होती हैं, लेकिन बाद में जरूरत पड़ने पर जब अक्षय अपनी पढ़ाई पूरी करने वापस कॉलेज जाते हैं तो चित्रांगदा वहां पर टीचर बन चुकी होती हैं। ऐसे में पढ़ाई के दौरान इनका प्यार फिर से उमड़ पड़ता है।6 . साला खड़ूस

यह कहानी है एक बॉक्सिंग आदि तोमर (आर माधवन) की, जिस पर बॉक्सिंग के खेल के दौरान अपने चीफ देव खत्री (जाकिर हुसैन) की वजह से कई सारे आरोप लगाए गए हैं। उन आरोपों को गलत साबित करने के लिए आदि को एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना गजब प्रदर्शन करके कोच का नाम ऊपर उठा सके। इसी बीच आदि का ट्रांसफर हिसार (हरियाणा) से चेन्नई कर दिया जाता है। यहां इसकी मुलाकात मछली बेचने वाली मधि (रीतिका सिंह) से होती है जो बचपन से मोहम्मद अली को टीवी पर देखकर बॉक्सिंग के बारे में कई बातें जानती है। मधि की बहन लक्स (मुमताज सोरकार) भी अच्छी बॉक्सर है। आदि इस लड़की को ट्रेनिंग देता है और आखिरकार मुकाबला होता है। आखिर में मधि अपने मेंटर की ट्रेनिंग पर पूरी तरह से खरी उतरती है। 8 . स्टेनली का डिब्बा ये कहानी है एक ऐसे स्कूल टीचर की जो बच्चों को उनके साथ लंच शेयर करने के लिए फोर्स करते हैं। सिर्फ यही नहीं वो तो उन बच्चों को अपने स्कूल में एंट्री भी नहीं लेने देते जो अपने साथ लंच बॉक्स नहीं लाता।Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma