हो सकता है कि हमारी कुछ फॉर्मर ए-लिस्ट एक्ट्रेसेज अब बिग स्क्रीन पर अपना जादू ना दिखाती हों पर टीवी पर अपने प्रॉडक्ट्स बेचने से उन्हें आज भी कोई नहीं रोक सकता है. जैसे-जैसे उनकी एंडोर्समेंट्स की लिस्ट बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे उनका बैंक बैलेंस भी स्ट्रॉन्ग होता जा रहा है.

बात चाहे किसी सोप ब्रैंड का चेहरा बनने की हो या कोई लग्जरी प्रॉडक्ट ही क्यों ना हो, पैसे कमाने के मामले में ये bollywood beauties किसी से भी कम नहीं हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेज को...

Kajol
Commercials:  कन्फेक्शनरीज, एंटी-ऐजिंग स्किन केयर, एनर्जी ड्रिंक्स, डिटर्जेंट
Last film: चेन्नई एक्सप्रेस में एक कैमियो रोल, इस वर्सेटाइल एक्ट्रेस को आखिरी बार किसी प्रॉमिनेंट रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी वी आर फैमिली (2010) में देखा गया था.
Current: दो बच्चों की मां, काजोल की फिलहाल किसी मूवी की अनाउंसमेंट नहीं हुई है. हालांकि टीवी पर अपनी प्रेजेंस से वह आज भी पब्लिक की नजरों में बनी हुई हैं.

Sushmita Sen
Commercials: टूथपेस्ट, ज्वैलरी ब्रैंड
Last film: फॉर्मर मिस यूनिवर्स इस एक्ट्रेस की लास्ट मूवी अनिल कपूर के साथ अनीस बजमी की नो प्रॉब्लम (2010) थी. बाद में उन्होंने रेमो डिसूजा की फालतू (2011) में एक कैमियो रोल किया था.
Current: अपने बिंदास एटिट्यूड के लिए जानी जाने वाली इस एक्ट्रेस ने दो बेटियां-रेने और अलीशा को अडॉप्ट किया हुआ है और उन्हें अक्सर सोशल कॉज से जुड़े इवेंट्स पर देखा जा सकता है.

Karisma Kapoor
Commercials: फूड ब्रैंड, लग्जरी प्रॉडक्ट, रिटेल, स्किन केयर
Last film: विक्रम भट्ट की सुपरनैचुरल थ्रिलर मूवी डेंजरस इश्क (2012) को उनकी कमबैक फिल्म माना जा रहा था, हालांकि इस मूवी ने उनकी किसी भी तरह से कोई हेल्प नहीं की.
Current: बी-टाउन की सबसे स्टाइलिश मॉम्स में से एक करिश्मा अपने बच्चे सामायरा और कियान में खुद को बिजी रखती हैं. हाल फिलहाल उनका कमबैक करने का कोई इरादा नहीं है. वैसे वो बतौर रेडियो जॉकी भी कमाल दिखा रही हैं.

Raveena Tandon
Commercials: फ्यूल ब्रैंड, ज्वैलरी, कुकिंग ऑयल
Last film: पिछले आठ सालों में इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस ने सिर्फ पांच मूवीज की हैं, जिसमें से बुड्ढा होगा तेरा बाप (2011) सबसे लेटेस्ट है और इसमें भी वह सिर्फ कैमियो रोल में थीं.
Current: सुदिप्तो चटोपाध्याय की फेस्टिवल सर्किट फिल्म के साथ-साथ 38 साल की रवीना ऋषि देशपांडे की अगली मूवी मे नजर आएंगी. उन्होंने इस मूवी के लिए एक गाना भी गाया है.

Sridevi
Commercials: वॉटर प्यूरिफायर, ज्वैलरी, डिटर्जेंट
Last film: गौरी शिंदे की वुमन-सेंट्रिक मूवी इंग्लिश विंग्लिश (2012) करना उनके लिए सबसे अच्छा डिसीजन साबित हुआ और उन्होंने 15 साल के लंबे गैप के बाद बॉलीवुड में शानदार कमबैक किया.
Current: कहा जा रहा है कि वह अपनी सक्सेस के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगी, पर अभी तक कुछ फाइनलाइज नहीं किया गया है.

Hema Malini
Commercials: कोकोनट ऑयल, वॉटर प्यूरिफायर
Last film:  टेल मी ओ खुदा (2011) ना सिर्फ उनके डायरेक्शन में बनी मूवी थी बल्कि यह आखिरी मूवी थी जिसमें हेमाजी नजर आई थीं.
Current: सीनियर एक्ट्रेस, जो एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं, पॉलिटिकली काफी अवेयर हैं और अपने पॉलिटिकल कमिटमेंटस पूरे करने में लगी रहती हैं. अक्सर कंट्री में अलग-अलग जगह होने वाले अपने भरतनाट्यम शोज में भी बिजी रहती हैं.
Expert speak
‘एक्टर्स के कम्पैरिजन में एक्ट्रेस टीवी एड में ज्यादा नजर आती हैं. हो सकता है कि वह बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर देती हों, पर अगर उनकी फॉलोविंग अच्छी है और उनकी इमेज प्रॉडक्ट्स से मिलती है तो उन्हें टीवी पर साथ भी दिखाया जा सकता है. अपनी पॉपुलैरिटी को कैश करने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के करीब सिर्फ रिटायर्ड स्पोट्र्सपर्संस ही आते हैं.
- Prahlad Kakkar, ad filmmaker

Posted By: Kushal Mishra