जापान की मोबाइल मैसेजिंग कंपनी लाइन ने स्‍लो नेटवर्क यानी 2जी के लिए अपना हल्‍का वर्जन उतार दिया है। यह सुविधा एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्‍ध कराई गई।


205 मिलियन मंथली यूजर्सआपको बताते चलें कि, लाइन मैसेजिंग एप के मंथली 205 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। जिनमें से करीब आधे से ज्यादा जापान, थाईलैंड और ताइवान के हैं। जहां इंटरनेट नेटवर्क काफी तेज रहता है अब ऐसे में कंपनी अपने बाकी बवे अन्य यूजर्स को बिना रुकावट चैटिंग की सुविधा देना चाहता है। जिससे चलते कंपनी ने अल्जीरिया, कंबोडिया, कोलंबिया, ईजिप्ट, इंडिया, मैक्सिको, पाकिस्तान, फिलिपींस, सउदी अरबिया और वियतनाम देशों में अपना लाइट वर्जन पेश किया है। ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा नहीं
हालांकि इस मैसेजिंग एप के लाइट वर्जन में कुछ सुविधांए नहीं मिलेंगी। इसमें यूजर्स ऑडियो और वीडियो कॉल का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे। इसके साथ ही टाइमलाइन फीचर भी ड्रॉप कर दिया गया है। लेकिन यूजर्स टेक्स्टिंग, स्टिकर्स और इमेज शेयरिंग जैसे फीचर्स को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। वैसे कंपनी का यह भी कहना है कि, आने वाले समय में इस मैसेजिंग एप में कई और बेहतरीन फीचर्स एड किए जाएंगे।Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari