कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लियोनेल मेसी ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। इस स्टार फुटबॉलर ने अर्जेंटीना के अस्पातलों में सभी सुविधा मुहैया कराने के लिए करीब 4 करोड़ रुपये दान किए हैं।

ब्यूनस एयर्स (आईएएनएस)। लियोनेल मेसी ने अपने देश अर्जेंटीना के अस्पतालों को कोविड-19 महामारी से लडऩे में मदद के लिए आधा मिलियन यूरो का दान दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूनस एयर्स स्थित फाउंडेशन कासा गैरान ने कहा कि दान की गई धनराशि करीब 540,000 डॉलर (लगभग 4.1 करोड़ रुपये) की है। इन पैसों से अस्पातलों में जरूरी मशीनों और अन्य इक्वीपमेंट खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा।

अस्पतालों की जरूरत होगी पूरी

कासा गैरान के कार्यकारी निदेशक सिल्विया कसाब ने एक बयान में कहा, "हम अपने कार्यबल की इस मान्यता के लिए बहुत आभारी हैं, जिसने हमें अर्जेंटीना के सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने की अनुमति दी।" बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर मेसी की यह आर्थिक मदद सांता फे और ब्यूनस एयर्स प्रांतों के अस्पतालों के लिए श्वसन यंत्र, इनफ्यूजन पंप और अन्य कंप्यूटर आधारित मशीनें खरीदने की जरूरत को पूरा करेगा। बयान में कहा गया है कि हाई फ्रीक्वेंसी वाले वेंटिलेशन और अन्य सुरक्षात्मक गियर शीघ्र ही अस्पतालों में पहुंचाए जाएंगे। अप्रैल में, मेसी और उनके बार्सिलोना टीम के साथियों ने अपना वेतन 70 परसेंट कटवाया था। ताकि उन पैसों का इस्तेमाल वित्तीय मदद में किया जा सके।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari