अर्जेंटीना के स्टार फुटबाॅलर लियोनेल मेसी को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसी के साथ मेसी पर लगभग 1 लाख रुपये का फाइनल भी लगाया गया। आइए जानें क्या है पूरा मामला..


असुनसियोन, पेरूग्वे (एपी)। अर्जेंटीना फुटबाॅल टीम के स्टार फुटबाॅलर लियोनेल मेसी को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसी के साथ मेसी पर 1500 डाॅलर (करीब एक लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया। मेसी के खिलाफ ये एक्शन साउथ अमेरिकन फुटबाॅल संघ ने लिया है। संघ ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि मेसी को निलंबित इसलिए किया जा रहा क्योंकि कोपा अमेरिका के एक मैच के दौरान वह विरोधी टीम के एक खिलाड़ी से लड़ाई कर बैठे थे।चिली के खिलाड़ी से भिड़ गए थे मेसी


बता दें कोपा अमेरिका के तीसरे स्थान के लिए चिली बनाम अर्जेंटीना के बीच एक मैच खेला गया था। हालांकि ये मैच अर्जेंटीना ने 2-1 से जीता था मगर मैच में अर्जेंटीना की जीत के साथ टीम के स्टार खिलाड़ी मेसी की लड़ाई चर्चा का विषय रही। दरअसल खेल के 37वें मिनट में मेसी चिली के गैरी मेडल से भिड़ गए थे। जिसके बाद रेफरी ने दोनों को बाहर कर दिया था। साउथ अमेरिकी फुटबाॅल संघ ने अब मेसी को मार्च में होने वाले 2022 वर्ल्डकप क्वाॅलीफाॅयर के पहले मैच से बाहर कर दिया गया।टीम को फुटबॉल वर्ल्ड कप नहीं जिता पा रहे मेसी ने यह 10 काम करके जीता दुनिया का दिल

अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी ने अपनी शादी में बाॅलीवुड गाने पर किया जमकर डांसमेसी ने भ्रष्टाचार का लगाया था आरोपमेसी इस कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में काफी विवादित रहे हैं। सेमीफाइनल में ब्राजील के हाथों हारने के बाद मेसी अपना आपा खो बैठे थे। यही नहीं मेसी ने संघ पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। मेसी का कहना था कि ये टूर्नामेंट फिक्स है, ब्राजील को जानबूझकर मैच जितवाया गया। हालांकि बाद में मेसी ने इस बयान को लेकर माफी मांगी थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari