एसएसपी ने दिए आदेश, शराब माफिया पर कार्रवाई करे पुलिस

Meerut। शहर के शराब माफियाओं पर कानूनी शिकंजा कसे जाने को लेकर पुलिस ने अपना प्लान तैयार कर लिया गया है। जिसके तहत जमानत पर छुटने के बाद जो शराब माफिया फिर से शराब के काम में लग जाते हैं, उन्हें पुलिस अब गैंग के रूप में रजिस्टर्ड करेगी।

गैंगस्टर के तहत होगी कार्रवाई

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि सभी शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनके साथियों का लेखा-जोखा जुटा उन्हें गैंग के रूप में रजिस्टर्ड किया जाएगा। साथ ही उन पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। अभी शराब माफिया रमेश प्रधान का गैंग रजिस्टर्ड कर दिया गया है।

यहां होता है अवैध शराब का धंधा

मेरठ में कई शराब माफिया हैं, जो बड़े पैमाने पर शराब तस्करी करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा अवैध शराब का धंधा टीपी नगर, ब्रह्मपुरी, लालकुर्ती और परतापुर इलाकों में हो रहा है।

Posted By: Inextlive