- मामले में तीन तस्करों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार

- कोतवाली पुलिस ने योगेंद्र को द्रोण होटल के पास से किया गिरफ्तार

DEHRADUN: जहरीली शराब कांड में फरार चल रहे शराब तस्कर योगेंद्र नेगी उर्फ राजा को कोतवाली पुलिस ने द्रोण होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। योगेंद्र घोंचू के गुर्गे गौरव का दोस्त था। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शराब तस्करी में अगर और नाम भी सामने आते हैं तो उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।

कोर्ट में सरेंडर करने की थी तैयारी

नेशविला रोड स्थित पथरिया पीर में बीते 20 व 21 सितंबर को जहरीली शराब पीने से छह लोगाें की मौत हो गई थी। वहीं ऋषिकेश एम्स में उपचाराधीन राजू (65) पुत्र झगड़ू की मौत हो जाने से संख्या सात पहुंच गई है। घटना के बाद से पुलिस शराब तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है। पुलिस ने गौरव सिंह, अजय सोनकर उर्फ घाेंचू व महेश उर्फ मच्छर की पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, स्थानीय लोगों के बयान में योगेंद्र नेगी उर्फ राजा निवासी नेशविला रोड का भी नाम सामने आया था, लेकिन वह फरार हो गया था। थर्सडे को पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि राजा कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है, जिसके बाद कोर्ट परिसर के बाहर सादे वेश में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई, लेकिन देर शाम तक वह कोर्ट नहीं पहुंचा। फ्राइडे सुबह पुलिस को सूचना मिली कि राजा को गांधी रोड पर द्रोण होटल के पास देखा गया है और वह कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश में है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने द्रोण होटल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Inextlive