दिल्ली में कल से शराब की दुकानें खुल गई हैं। लोग लंबी-लंबी लाइन लगाकर शराब खरीद रहे हैं। इन तस्वीरों को देख गौतम गंभीर ने दिल्ली वासियों को फटकार लगाई है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। सोमवार से देश के तमाम हिस्सों में शराब की दुकानें खुल गई हैं। दिल्ली में सुबह से शराब खरीदने वालों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गई। हालांकि शराब खरीदने की होड़ के पीछे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। देश के कई हिस्सों में ऐसी तस्वीरें सामने आई। सोमवार को दिल्ली से भाजपा के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शराब की दुकान के बाहर लोगों को खड़ा देख एक ट्वीट किया।

आज दिल्ली के लिए जान से ज़्यादा जाम ज़रूरी हो गया है!! शर्मनाक नज़ारे! #DelhiDeservesBetter pic.twitter.com/a3GDYn1TDI

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 4, 2020गंभीर ने कहा, शर्मनाक नजारे

गंभीर लिखते हैं, 'आज दिल्ली के लिए जान से ज़्यादा जाम ज़रूरी हो गया है!! शर्मनाक नज़ारे!' इस कैप्शन के साथ गंभीर ने दो तस्वीरें भी पोस्ट की। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना लोग शराब खरीदने के लिए लाइन में खड़े हैं। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस तरह के उल्लंघनों का संज्ञान लेते हुए सरकार और पुलिस को निर्देश दिया कि वे इस दिन से शुरू होने वाले देशव्यापी तालाबंदी के तीसरे चरण में सामाजिक दूरियों के मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करें। दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर कई स्थानों पर, कोई स्पष्ट सीमांकन नहीं था, न ही लोग लॉकडाउन नियमों का पालन कर रहे थे।

दिल्ली में शराब पर 'कोरोना शुल्क'
दिल्ली सरकार ने शराब के अधिकतम एमआरपी पर 70 प्रतिशत कर का 'विशेष कोरोना शुल्क' लगाया है जो मंगलवार सुबह से लागू होगा। इस बीच दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को लिखा भेजा, 'क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देश दिया जा सकता है कि आबकारी विभाग के आदेश द्वारा एक सूची तैयार की गई है। इस सूची के अनुसार चार सरकारी निगमों के अंदर आने वाली शराब की दुकाने सुबह 9 बजे से शाम 06:30 बजे तक खुलेंगी।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari