Lockdown देश की राजधानी दिल्ली में एक शराब की दुकान लूटी गई है। रात में दुकान से शराब की बोतले लेकर अज्ञात लुटेरे फरार हो गए हैं। माना जा रहा है कि इन दिनों लाॅकडाउन की वजह से पियक्कड़ों का बुरा हाल है। युपी में तो पुलिस हेल्पलाइन पर लोग शराब की डिमांड कर रहे हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Lockdown कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लाॅकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक शराब की दुकान लूट ली गई। इस दाैरान दुकान में तोड़-फोड़ भी हुई है। शनिवार सुबह गश्त के दौरान, पुलिस ने पाया कि उत्तरी दिल्ली के रोशनारा रोड पर एक शराब की दुकान का शटर टूट पड़ा है। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, शराब की दुकान के शटर को जबरन खींचा गया और कुछ शराब की बोतलें और क्रेट चोरी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा इस मामले की छानबीन चल रही है।

कुछ पियक्कड़ किस्म के लोग काफी परेशान हो रहे

इस पूरी घटना को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का लाॅकडाउन चल रहा है। यह 14 अप्रैल तक खत्म होगा। इसकी वजह से पूरे देश में शराब की दुकानें भी बंद हैं। ऐसे में कुछ पियक्कड़ किस्म के लोग काफी परेशान हो रहे हैं। इसका हाल ही में एक मामला यूपी में आया है। यहां पर तो लोग लाॅकडाउन के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबरों पर काॅल करके शराब की डिमांड कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग काॅल करके यह कहते हैं कि शराब न मिलने से उनकी तबियत बिगड़ रही है। इस पर उन्हें सलाह दी जाती है कि वे शराब नहीं बल्कि डाॅक्टर के पास जाएं और अपना उपचार कराएं।

Posted By: Shweta Mishra