2014 के BAFTA अवॉर्डस में इस बार स्टीव मैकक्वीटन की फिल्म 12 Years a Slave का जलवा रहा.


संडे को हुए 67th ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (BAFTA) में स्टीव मैकक्वीन डायरेक्टेड फिल्म '12 ईयर्स अ स्लेव' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. वहीं इस फिल्म के लीड स्टार किवतेल एजोफॉर ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. बेस्टा एक्ट्रेस का अवॉर्ड 'ब्यू जैसमिन'  के लिए केट ब्लैंचेट ने हासिल किया. इसके साथ 'ग्रैविटी' को भी बाफ्टा में 11 नॉमिनेशंस में से 6 अवॉर्ड हासिल करने का ऑनर मिला, फिल्म के डायरेक्टर अल्फांसो क्वेरेन को बेस्ट डायरेक्टर से नवाजा गया.
बाफ्टा विनर्स लिस्ट

बेस्ट फिल्म विनर : 12 इयर्स अ स्लेव लीडिंग एक्टर विनर : किवतेल एजोफॉर (12 ईयर्स अ स्लेव) लीडिंग एक्ट्रेस विनर : केट ब्लैंचेट (ब्लू जैस्मिन) डायरेक्टर विनर : अलफांसो क्वेरेन (ग्रैविटी) बेस्ट ब्रिटिश फिल्म एट बाफ्टा : ग्रैविटीबेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : द ग्रेट गेट्सबाई बेस्ट शॉर्ट फिल्म : रूम 8 शॉर्ट एनिमेशन अवॉर्ड : स्लिपिंग विद द फिशेज बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : बर्खाद अब्दी (कैप्टन फिलिप्स) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : जेनिफर लॉरेंस (अमेरिकन हसल) आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश कॉन्ट्रिब्यूशन टू सिनेमा : पीटर ग्रीनअवे ओरिजनल स्क्रीनप्ले विनर : अमेरिकन हसल सिनेमेटोग्राफर विनर : ग्रैविटी आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय ए ब्रिटीश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर विनर : कीरन इवांस अडेप्टेड स्क्रीनप्ले विनर : फिलोमेना कैली और विक्टर ओरिजनल म्यूजिक विनर : ग्रैविटी कॉस्ट्यूम डिजाइन विनर : द ग्रेट ग्रेट्सबाई मेकअप एंउ हेअर विनर : अमेरिकन हसल डॉक्यूमेंट्री विनर : द एक्ट ऑफ किलिंग एनिमेटेड फिल्म विनर : फ्रोजन अडेप्टेड स्क्रीनप्ले विनर : फिलोमेना ईई राइजिंग स्टार विनर : विल पॉल्टर स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स विनर : ग्रैविटी फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज विनर : द ग्रेट ब्यूटी

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra