छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ। विजय शंकर दास ने सोमवार को सभी डिपार्टमेंट हेड की बैठक बुलाई। इसमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के तहत हॉस्पिटल को तैयार करने के लिए गहन मंथन किया गया। सुपरिटेंडेंट डॉ। विजय शंकर दास ने कहा कि ओपीडी में बेड लगाए जाएंगे। वहीं जगह-जगह पर दवा व जांच की सूची लगाई जाएगी। ताकि पेशेंट्स को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

20 दिनों बाद निरीक्षण

इसके साथ ही उन्होंने सभी डिपार्टमेंट हेड से लंबे समय से भर्ती मरीजों की सूची मांगी है। ताकि उनपर आगे की कार्रवाई की जा सके। जानकारों का कहना है कि एमसीआइ की टीम 20 दिनों के बाद दोबारा निरीक्षण करने आ सकती है। बैठक में डॉ। आरवाई चौधरी, डॉ। हीरा लाल मुर्मू, डॉ। लक्ष्मण हांसदा, डॉ। दिवाकर हांसदा, डॉ। ललित मिंज, डॉ। वीवीके चौधरी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

लगाया सेवा शिविर

शिव शक्ति परिवार की ओर से अक्षय तृतीया के मौके पर सोमवार को शहर में दो सेवा शिविर लगाया गया। एक बर्मामाइंस स्थित ¨हद आश्रम में दरिद्रनारायण भोज का आयोजन किया गया, जिसमें 300 लोगों को भोजन कराया गया। दूसरा शिविर साकची आई हॉस्पिटल गोलचक्कर के पास लगाया गया, जहां लोगों को शर्बत, चॉकलेट व शीतल जल की व्यवस्था कराई गई। शिविर में शिव शक्ति परिवार के संजय, राजेश, श्रीनिवास, संजीव, बबलू, विजय, दिलीप, महेश, दिनेश, नीलु, पंकज, राकेश, जयशंकर, हरिशंकर, अनिल चौधरी संजय आदि सक्रिय रहे।

Posted By: Inextlive