सेटर डे ईवनिंग मकाऊ में आइफा अवार्डस का ग्रैंड मेन इवेंट सेलिब्रेट हुआ और इसमें इस साल के बेस्ट परफामसेंस को अवॉर्ड दिए गए. जैसा कि एक्सपेक्टेड था ज्यादातर टॉप अवार्डस पर 'बर्फी' और 'कहानी' जैसी फिल्मों का कब्जा बरकार रहा.


आइए एक नजर डालते हैं टॉप अवार्ड विनर्स के नामों पर.....

 

बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला अनुराग कश्यप की डायरेक्ट की हुई फिल्म 'बर्फी' को और इसी फिल्म के लिए रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया. विद्या बालन जो 'कहानी' के लिए पहले ही कई अवार्ड जीत चुकी हैं, उन्हें एक बार फिर इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया. यश चोपड़ा की लास्ट फिल्म 'जब तक है जान' के लिए अनुष्का शर्मा को बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला और अन्नू कपूर को फिल्म 'विक्की डोनर' के लिए बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का अवार्ड दिया गया. बेस्ड डेब्यू मेल के लिए आयुष्मान खुराना को फिल्म 'विक्की  डोनर' के लिए अवार्ड मिला और इसी फिल्म के लिए यामी गौतम को बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवार्ड दिया गया. बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर गौरी शिंदे को फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' को सलेक्ट किया गया. प्रीतम को 'बर्फी' के म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला और 'अग्निपथ' के सांग "अभी मुझमें कहीं बाकी थोड़ी सी है जिंदगी" लिए अमिताभ भट्टाचार्य को इस साल का बेस्ट लिरिसिस्ट चुना गया. म्यूजिक के सारे बड़े अवार्ड 'अग्निपथ' को ही मिले क्योंकि इसी फिल्म के लिए सोनू निगम को बेस्ट सिंगर मेल का अवार्ड मिला जबकि फिल्म के "चिकनी चमेली" सांग के लिए श्रेया घोषाल को बेस्ट सिंगर फीमेल का अवार्ड मिला.अभिषेक बच्चन को फिल्म 'बोल बच्चन' के लिए बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल का अवार्ड दिया गया जबकि बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल में ऋषी कपूर को फिल्म 'अग्निपथ' के लिए सलेक्ट  किया गया. Posted By: Kushal Mishra