भारतीय टीम के नए कोच के नाम का खुलासा बहुत जल्‍द होने वाला है। सचिन सौरव और लक्ष्‍मण वाली सलाहकार समिति ने मंगलवार को कोच पद के लिए कुछ अहम उम्‍मीदवारों के इंटरव्‍यू लिए। जिसमें रवि शास्‍त्री और अनिल कुंबले जैसे बड़े-बड़े नाम भी शामिल हैं। हालांकि इनमें से कौन नया कोच बनेगा इसका फैसला आना बाकी है। तो आइए जानते हैं आखिर किन-किन लोगों ने अभी तक संभाली है कोच की जिम्‍मेदारी....



2. संदीप पाटिल :- संदीप पाटिल मौजूदा समय में बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख हैं। लेकिन साल 1996 में वह कुछ महीनों के लिए भारतीय टीम के कोच पद की जिम्मेदारी भी उठा चुके हैं। यही नहीं पाटिल केन्याई टीम के कोच भी रह चुके हैं।

4. अंशुमान गायकवाड़ :- अंशुमान इकलौते ऐसे व्यक्ित हैं जिन्हें दो बार भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। पहली बार उन्हें 1997-99 के बीच यह जिम्मेदारी मिली। बाद में साल 2000 में कुछ महीनों के लिए उन्हें फिर से कोच पद प्रदान किया गया था।

6. जॉन राइट :- साल 2000 के बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा बदलाव आया। बीसीसीआई ने पहली बार किसी विदेशी खिलाड़ी को भारतीय टीम को कोच बनाया था। यह कोई और नहीं न्यूजीलैंड के भूतपूर्व खिलाड़ी जॉन राइट थे। जॉन राइट का कार्यकाल सबसे लंबा चला, उन्होंने 2000 से लेकर 2005 तक कोच की जिम्मेदारी उठाई।

8. गैरी किर्स्टन :- भूतपूर्व साउथ अफ्रीकी प्लेयर गैरी किर्स्टन टीम इंडिया के लिए सबसे लकी कोच रहे। गैरी कस्टर्न के कार्यकाल में ही भारत ने 2011 वर्ल्डकप जीता था।

10. रवि शास्त्री :- साल 2015 के बाद से अभी तक कोई भी ऑफिशियल कोच नहीं रहा है। हालांकि टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री प्लेयर्स की कोचिंग किया करते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari