दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के युवा खिलाड़ी संजू सैमसन आईपीएल 10 में पहला शतक जड़ने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। संजू ने आरपीएस के खिलाफ शानदार 102 रन की पारी खेली। हर किसी को उम्‍मीद थी कोई बड़ा बल्‍लेबाज यह कारनामा करेगा लेकिन संजू ने पहले बाजी मार ली। आईपीएल इतिहास में अब तक 43 शतक लग चुके हैं। तो आइए जानते हैं किस सीजन में कौन से बल्‍लेबाज ने मारी पहली सेंचुरी....


2. आईपीएल 9 :साल 2016 में आईपीएल के 9वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के ही क्िवंटन डी कॉक ने 51 गेंदों में 108 रन ठोंके। 9वें सीजन में कुल 7 शतक लगे।4. आईपीएल 7 :आईपीएल का 7वां सीजन 2014 में खेला गया। इस सीजन में मुंबई के लेंडल सिमंस ने सबसे पहला शतक जड़ा। सिमंस ने 61 गेंदों में 100 रन बनाए। सातवें सीजन में कुल 3 शतक लगे।6. आईपीएल 5 :साल 2012 में खेले गए आईपीएल के 5वें सीजन में राजस्थान के ही अजिंक्य रहाणे ने पहली सेंचुरी लगाई। रहाणे ने 60 गेंदों में 103 रन बनाए थे। इस सीजन में कुल 6 शतक लगे।8. आईपीएल 3 :


आईपीएल के तीसरे सीजन में पहला शतक युसुफ पठान के बल्ले से निकला। पठान ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 37 गेंदों में 100 रन बनाए थे। इस सीजन में कुल 4 शतक लगे।10. आईपीएल 1 :

साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी। इस सीजन में कुल 6 शतक लगे थे। पहला शतक केकेआर के ब्रेंडन मैकुलम के बल्ले से निकला। मैकुलम ने आरसीबी के खिलाफ 73 गेंदों में 158 रन बनाए।पुलिसवाले के लड़के ने आईपीएल 10 में बनाया पहला शतक, कहा जाता है IPL का सबसे युवा करोड़पति

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari