मेक इन इंडिया कैंपेन के तहत ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री अपने कारोबार को बढ़ाने में लगी है। ये कंपनियां घरेलू बाजार में कारों की डिमांड पूरी करने के साथ-साथ एक्‍सपोर्ट मार्केट की मांग को भी पूरा कर रही हैं। कुछ माडल्‍स ऐसे हैं जिनके एक्‍सपोर्ट में काफी इजाफा हुआ है। तो आइए जानें भारत की टॉप 10 मेड इन इंडिया कारों के बारे में....


(1) Ford Ecosport :-2015-16 की पहली छमाही में फोर्ड की ईकोस्पोर्ट की 40,679 कारें एक्सपोर्ट हुईं थी।(3) Maruti Alto :- 2015-16 के पहले छह महीने में मारुति की 33,627 ऑल्टो कारें बाहर गईं।(5) Hyundai Grand i10 :- हुंदई की ग्रांड आई 10 कारें भी काफी पसंद की गईं। इनकी 20,987 कारें एक्सपोर्ट हुईं।(7) Hyundai i10 :- हुंदई की एक और i10 कार टॉप 10 लिस्ट में शामिल है। इसकी 14,729 कारें एक्सपोर्ट हुई हैं।(9) Hyundai Accent :- हुंदई की 10,905 एसेंट कारें एक्सपोर्ट हुईं।(10) Ford Figo :- फोर्ड फिगो की 9,918 कारें एक्सपोर्ट हुईं।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari