65 स्कूल खुलने थे मेरठ जनपद में

12 ब्लॉक में 5-5 स्कूल

5 स्कूल मेरठ नगर में खुलने थे

15 फरवरी से शुरू हुई थी प्रक्रिया

Meerut । प्राइमरी स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की योजना तैयार की थी। पिछले 4 महीने से इसकी प्रक्रिया में जुटे बेसिक शिक्षा विभाग ने अचानक टीचर्स और बच्चों के सपनों पर पानी फेर दिया है। विभाग ने रातों-रात इंग्लिश मीडियम स्कूलों की सूची बदल दी है। स्कूलों की संख्या भी 65 से बढ़ाकर 72 कर दी है। अचानक हुए इस फेरबदल से शिक्षक और बच्चे हैरान हैं। विभाग ने इस फेरबदल का ठीकरा जनप्रनिधियों के सिर फोड़ दिया है।

बढ़ी स्कूलों की संख्या

स्कूलों की लिस्ट को लेकर विभाग ने रातों-रात गोपनीय तरीके से कई फेरबदल कर दिए। विभाग ने पहले 65 स्कूल तैयार किए थे, जिनमें 325 शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी। अब इनकी संख्या 72 कर दी गई है। लेकिन 65 में शामिल स्कूलों को भी बदल दिया गया है। वहीं, टीचर्स की लिखित परीक्षा करवाकर उनके इंटरव्यू तक ले लिए गए थे, लेकिन इसका रिजल्ट जारी होने से पहले ही 14 मई को काउंसलिंग कराई गई, जिसमें 65 स्कूलों की लिस्ट बदलकर टीचर्स को थमा दी गई।

टीचर्स को बिना सूचना दिए ही विभाग ने स्कूलों की सूची बदल दी है। टीचर्स को अब अपना स्कूल छोड़कर दूसरे स्कूलों में जाना पडे़गा। प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीें बरती गई है।

विकास शर्मा, जिला महामंत्री, शिक्षक संघ

शासन की ओर से निर्देश मिलने के बाद हमने जनप्रतिनिधियों को सूची दिखाई थी, जिसके बाद फेरबदल कराया गया है।

सतेंद्र ढाका, बीएसए

ये कर डाले मनमाने बदलाव

- बिना रिजल्ट ही डिक्लेयर कर दी काउंसलिंग।

- 220 शिक्षकों ने किए थे आवेदन लेकिन इंटरव्यू के लिए 271 शिक्षकों को बुलाया गया

- नियुक्ति के समय विभाग ने 65 के बजाए 72 स्कूलों की लिस्ट तैयार की।

- हर ब्लॉक में 5 स्कूल बनने थे लेकिन डिमांड वाली लोकेशन में 8 से 9 स्कूल किए तैयार।

- जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों के आवेदन भी स्वीकार किए हैं, जो पूरी तरह नियमों के खिलाफ है।

Posted By: Inextlive