क्‍या हो अगर स्‍पोटर्स मे कोई रिकॉर्ड ना बने। रिकॉर्ड वो होता है जो स्‍पोर्ट और स्‍पोटर्स मैन के बारे मे बताता है। हम सभी लोग कई ऐसे रिकॉडर्स के बारे मे जानते हैं जो कई तरह के खेलों मे बने और टूटे हैं। अगर बात क्रिकेट की हो तो बहुत सारे रिकॉर्ड होते हैं जैसे सबसे ज्‍यादा रन किस ने बनाए सबसे ज्‍यादा मैच किसने खेले सबसे ज्‍यादा विकेट किसने लिए सबसे ज्‍यादा छक्‍के और चौके किसने लगाए जैसे कई ऐसे रिकॉर्ड है जो क्रिकेट की दुनिया मे रोजब बनते और टूटते हैं। आज हम आप को कुछ ऐसे ही यूनिक रिकॉडर्स के बारे मे बताने जा रहे हैं।


2-  श्रीलंका के महान बॉलर मुथैया मुरलीधरन के नाम एक आश्चर्यजनक रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों मे दस विकेट लिए। उन्होंने अपने कॅरियर 2001 और 2006 मे ऐसा दो बार किया।

4- क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम सैकड़ों रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने 100 से भी ज्यादा इंटरनेशनल मैचों मे शतक जड़ा है। विश्व क्रिकेट मे सबसे ज्यादा बार 90 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम दर्ज है। 10 टेस्ट मैचों मे उन्होंने 90 रन बनाए और वन डे क्रिकेट मे उन्होंने 18 बार 90 रन बनाए। उन्होंने विश्व क्रिकेट मे कुल 28 बार 90 रन बनाए हैं।

6- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे इंग्लैंड के ट्रेवर बैले के नाम सबसे धीमा अर्द्ध शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 1958-59 मे आस्ट्रेलिया दौरे मे उन्होंने हॉल्फ सेंचुरी बनाने मे 350 बॉलों की मदद ली। यह पहला मैच थ्ज्ञा जो ऑस्ट्रेलियन टेलीवीजन पर दिखाया गया था।

8- श्रीलंका के बल्लेबाज मार्वन अट्टापट्टू और महेला जयवर्धने के नाम भी अपने आप मे अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। यह ऐसे बल्लेबाज हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट टेस्ट मैच से रिटायर हुए है। दोनो 2001 मे बंग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच मे रिटायर हुए थे।

10- पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान और सलामी बल्लेबाज रिक्की पोंटिंग एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनो इनिंग्स मे शतक जड़ा। उन्होंने 100 टेस्ट मैचों मे ऐसा किया। 2006 साउथ अफ्रीका के सिडनी मे खेले गए टेस्ट मैच मे भी उन्होने शतक जड़ा था। 159 गेंदों पर उन्होंने 143 रन ठोंके। उन्होंने अपनी टीम को 287 रनो का लक्ष्य पूरा करने मे मदद की।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra