इन दिनों आमिर खान स्‍टारर स्‍पोर्टस बेस्‍ड फिल्‍म दंगल ने बॉक्‍स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है। फिल्‍म 15 दिनों के भीतर ही 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। पिछले कुछ सालों में बॉक्‍स ऑफिस को मालामाल करने वाली दंगल ही पहली फिल्‍म नहीं है। इससे पहले भी कई फिल्‍मों से बॉलीवुड को जबरदस्‍त कमाई हुई है। बीते दिनों की कामयाब स्‍पोर्टस बेस्‍ड फिल्‍मों के ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है एक्‍शन और कॉमेडी फिल्‍मों के बाद अब खेल और खिलाड़ियों पर बनी फिल्‍मों लोगों की पसंद बन रही हैं। आइये जाने पिछले कुछ सालों में दंगल के अलावा सफल हुई बॉलीवुड की खेल आधारित दस फिल्‍मों के बारे में।

सुल्तान
इन दिनों सलमान खान वैसे भी फिल्मों की सफलता की गारंटी बने हुए हैं। ऊपर से उनकी हालिया रिलीज फिल्म सुल्तान रेसलिंग पर आधारित थी यानि सोने पर सुहागा। हालाकि ये दंगल की तरह कोई रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी नहीं बल्कि एक फिक्शन थी। सलमान के साथ खेल का नशा लोगों के सिर चढ़ कर बोला।

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बिना शक एक बॉयोपिक के लिए आदर्श हिट मसाला हैं। जाहिर है उन पर फिल्म बननी ही थी लेकिन ये फिल्म इतनी जल्दी आयेगी ये शायद किसी ने नहीं सोचा था। बहरहाल धोनी उर्फ माही बर बेस्ड इस फिल्म में लीड रोल करने वाले सुशांत सिंह राजपूत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब ये फिल्म क्रिटिक्स और व्यूअर्स दोनों को खुब पसंद आयी और कामयाब रही।

अजहर
एक और कामयाब और कंट्रोवर्शियल क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की लाइफ भी फिल्म के लिए रेडीमेड मसाला थी लिहाजा उन पर बेस्ड इमरान हाशमी स्टारर फिल्म अजहर बनाने में मेकर्स कोई प्राब्लम नहीं हुई कंट्रोवर्शियल अफेयर्स और फिक्सिंग के आरोपों में फंसे अजहर की जिंदगी का सच बयान करती इस फिल्म को औसत सफलता मिली।  
दया… इन 10 फिल्मों में तो गड़बड़ ही गड़बड़

मैरी कॉम
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैरीकॉम पहली ऐसी फिल्म बनी जिसमें एक महिला खिलाड़ी के संघर्ष और चुनौतियों को सामने लाती है। इसके बावजूद बॉक्िसंग चैंपियन मैरीकॉम की लाइफ पर बेस्ड फिल्म का पंच फैंस को बड़ा प्यारा लगा और फिल्म को कामयाब बना गया।

भाग मिल्खा भाग
लीजेंडरी एथलीट मिल्खा सिंह की लाइफ पर बनी इस कहानी ने स्पोर्टस बेस्ड फिल्मों को एक अलग नजरिये से देखने के लिए लोगों को मजबूर किया। ऐसा नहीं था कि इससे पहले स्पोर्टस पर फिल्में बनती नहीं थी या पसंद नहीं की जाती थीं लेकिन भाग मिल्खा भाग की कामयाबी ने ये साबित किया खेलों की दुनिया से भी इमोशंस और एक्शन लेकर मसालेदार फिल्म बनायी जा सकती है। फिल्म बेहद कामयाब रही।

पान सिंह तोमर
भाग मिल्खा भाग से पहले आयी फिल्म पान सिंह तोमर भी एक धावक की कहानी थी पर उसका अंदाज और फ्लेवर बिलकुल जुदा था। पान सिंह की कहानी और उसकी भूमिका निभा रहे शानदार अभिनेता इर फान खान के जबरदस्त अभिनय ने लोगों को हिला दिया। फिल्म को दर्शकों का प्यार और क्रिटिकल एक्लेम दोनों मिले।
ऋतिक रोशन की फिल्मों की कमाई जानकर हैरान रह जाओगे

चक दे इंडिया
शाहरुख खान की इस फिल्म में क्या नहीं था रियल लाइफ कहानी, महिला हॉकी के संघर्ष, एक खिलाड़ी का दर्द और देशभक्ति का तड़का फिल्म को कामयाब होना तो बनता था। इसके साथ ही फिलम में शाहरुख की एक्टिंग का सबसे शानदार पहलू नजर आया था।

इकबाल
बेशक ये एक फिक्शनल स्टोरी थी पर हर भारतीय का क्रिकेट के लिए जुनून इस फिल्म में साफ झलकता था। एक आम गांव के रहने वाले लड़के इकबाल का क्रिकेटर बनने का शौक उसे कैसे संघर्ष से दो चार कराता है,  उन हालात की सच्चाई में हर क्रिकेटर बनने का सपना रखने वाले आम हिंदुस्तानी को अपना चेहरा नजर आया। फिल्म में श्रेयस तलपडे का अभिनय बेहद स्वाभाविक लगा था।

पटियाला हाउस
क्रिकेट सबसे ज्यादा बार फिल्मों की कहानी का सब्जेक्ट बना है और हर बार उसका एक अलग फ्लेवर नजर आया है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पटियाला हाउस में भी क्रिकेट को बेस बना कर इंग्लैंड में बसे भारतीयों के इमोशंस को सामने रखा गया था।
 अभिनेता ओम पुरी के ये पांच विवाद हमेशा किए जाएंगे याद

लगान
खेलों से जुड़ी फिल्मों से आमिर खान का नाता पुराना है। लगान से पहले वो अव्वल नंबर में भी काम कर चुके थे उसमें क्रिकेट का खेल की सेंटर सब्जेक्ट था। पर लगान को जो अपार सफलता मिली उसकी वजह हिंदुस्तानियों के दिल में बसी देशभक्ति का जज्बा भी था। अंग्रेजों को उन्हीं के खेल में मात देकर आजादी की लड़ाई से जोड़ने का ये ट्विस्ट लोगों को बेहद पसंद आया और उसके ऊपर सच्ची घटना के तड़के ने उसे और भी जबरदस्त बना दिया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth