Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा को करें प्रसन्न इन 5 बेहतरीन भक्तिमय गीतों के संग
मातारानी का विषेश आशिर्वाद पाने के लिए इस नवरात्रि सुने मां दुर्गा के ये भक्तिमय गाने जिससे मां दुर्गा प्रसन्न होकर जरूर आपपर अपनी कृपा बरसाएंगी।
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। नवरात्रि आ चुकी है और आने वाले पूरे नौ दिन भक्त पूजा पाठ के साथ मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए आतुर रहेगें। इस नवरात्रि अगर आप माता रानी की पूजा इन भक्तिमय गानों के साथ करेंगे तो मां दुर्गा प्रसन्न होकर जरूर आप पर अपनी कृपा बरसाएंगी।