Zee TV के show Little champs के प्रियांशी और अनमोल हाल ही में लखनऊ पहुंचे.


हर चैनल पर अलग अलग तरह के शोज आ रहे हैं, लोगों को वैरायटी मिल रही है। वो अपने टेस्ट के हिसाब से चैनल बदल सकते हैं। लेकिन इस बार के लिटिल चैम्प्स से लोग खुद को हटा नहीं सकेंगे। इस बार भी बच्चों की आवाजों में उतना ही दम है जितना फस्र्ट सीजन में था यह कहना है जी टीवी के सीनियर मैनेजर कंटेस्टेंट जितेन्द्र आनन्द का। जी टीवी के सारेगामापा लिटिल चैम्प्स में टॉप टेन के बाद काउंटडाउन शुरू हो चुका है और गुरुवार को इसी सिलसिले में जितेन्द्र आनन्द के साथ टॉप टेन में पहुंच चुके इलाहाबाद के अनमोल खत्री और वाइल्ड कार्ड इंट्री से शो में एक बार फिर से जगह बनाने वाली लखनऊ की प्रियांशी श्रीवास्तव शहर में मौजूद थीं। लता जी तो सबकी favourite हैं


लिटिल चैम्प्स में अपनी बहन प्रतीक्षा श्रीवास्तव की तरह प्रियांशी श्रीवास्तव भी लखनऊ का नाम रोशन कर रही हैं। वाइल्ड कार्ड इंट्री से एक बार फिर लिटिल चैम्प्स में अपना जादू चलाने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी प्रियांशी कहती हैं कि उसकी दीदी और पिता दोनों ही उसे सिखाते हैं। वो जब पिछले दिनों इंट्री के बाद अपने स्कूल गई तो उसके फ्रेंडस उसे देखते ही रहे।

लखनऊ के गुरुकुल अकेडमी में क्लास 4 में पढऩे वाली प्रियांशी कहती हैं कि मैंने गाना सुनाया, सबसे मिली और स्पीच भी दी उस वक्त मुझे काफी स्पेशल फील हुआ। जहां तक मेरी फेवरेट सिंगर का सवाल है तो लता जी जो हर किसी की फेवरेट हैं और उनके साथ श्रेया मैम और सोनू सर मेरे फेवरेट सिंगर हैं। गंदा लगता है businessइलाहाबाद में 2005 से कामता प्रसाद अम्बर से संगीत की शिक्षा लेने वाले अनमोल खत्री कहते हैं कि मेरे फादर बिजनेस मैन हैं मगर मुझे बिजनेस गंदा लगता है। मैं बस एक सिंगर बनना चाहता हूं जो मैंने हमेशा से सोचा था। अनमोल कहते हैं वैसे तो मुझे तीनों ही जजेज अच्छे लगते हैं लेकिन कैलाश सर सबसे ज्यादा क्योंकि उनकी हिन्दी बहुत अच्छी है। वे अपना फेवरेट सिंगर गुलाम अली साहब को बताते हैं और उनकी गजल हंगामा है क्यों बरपा अनमोल को सबसे ज्यादा पसंद है. 

'यह तो महारानी हैं'


क्लास 6 में पढऩे वाले अनमोल और क्लास 4 में पढऩे वाली प्रियांशी जब कुछ फ्री हुए तो दोनों ही अपने मूड में आ गये। अनमोल से प्रियांशी ने जैसे ही कहा कि मुझे तुम्हारी जगह पर बैठना है अनमोल फौरन बोला हां भई बैठो आज तुम तो महारानी हो। दोनों नन्हें गायकों की नोक झोक देखकर जब हमने पूछा कि क्या अनमोल तुम्हे ऐसे ही परेशान करता है? प्रियांशी बोली हां लड़के तो सभी ऐसे ही होते हैं। और फिर जैसे ही किसी ने उनसे गाना सुनाने को कहां दोनो ने फिर एक साथ गाना गाना शुरू कर दिया।

Posted By: Inextlive