कोलकाता के ईडन गार्डन में कीवियों के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में रिद्धिमान ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम जब रनों के लिए तरस रही थी। तब रिद्धिमान ने क्रीज पर डटकर नाबाद 54 रन की पारी खेली। रिद्धिमान की बदौलत ही भारत का स्‍कोर 300 के पार पहुंचा। तो आइए आपको रिद्धिमान के बारे में बताते हैं कुछ अनजानी बातें...



2. साहा के बारे में एक और दिलचस्प बात है कि वह बचपन से फॉर्मूला वन ड्रावइर बनने का सपना देख रहे थे। लेकिन फाइनेंशियली प्रॉब्लम के चलते उनका यह सपना पूरा न हो सका।

4. रिद्धिमान साहा के पिता प्रशांत भी फुटबॉल और क्रिकेट खेला करते थे। लेकिन वह अपने करियर को ज्यादा लंबा नहीं ले जा सके और बाद में बिजली विभाग में नौकरी कर ली।

5. साहा शादीशुदा हैं और उनकी लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है। साहा की अपनी पत्नी देब्रती से पहली बार दोस्ती आर्कुट के जरिए हुई थी। फिर दोनों ने चार साल तक डेट किया और फाइनली 2011 में शादी की। साहा ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था और पार्टी में सिर्फ नजदीकी लोगों को इनवाइट किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari