Budget 2020 India Share Market Update: संसद में आम बजट पेश हो गया है। इसके चलते आज शेयर बाजार भी खुला था। ध्यान रहे कि शनिवार और रविवार को आमतौर पर शेयर बाजार बंद रहते हैं। खास मौकों पर अवकाश के दिन भी शेयर बाजार में कारोबार होता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने बाद बाजार में मायूसी नजर आई है। बीएसई सेंसेक्स शनिवार को 987.96 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी 300.25 अंक नीचे गिरकर 11661.85 पॉइंट्स पर बंद हुआ।


मुंबई (आईएएनएस)। Budget 2020 India, Share Market Update वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से शेयर बाजार में मायूसी नजर आई। 30 कंपनियों वाले सूचकांक बीएसई सेंसेक्स शनिवार को 987.96 अंक व 2.43 प्रतिशत लुढ़का। बीएसई 987.96 अंक की गिरावट के साथ 39,735.53 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई पर भी बिकवाली हावी दिखाई पड़ी। एनएसई 300.25 अंक व 2.66 प्रतिशत नीचे गिर कर 11,661.85 अंक पर बंद हुआ। सकारत्मक रुख के साथ खुला था बाजार
आम बजट पेश होने के दिन शनिवार को सकारात्मक रुख के साथ बाजार फ्लैट खुला लेकिन बजट पेश होने के बाद शेयर मार्केट में मायूसी नजर आने लगी। सुबह 10:04 बजे, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50, 0.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,967.40 अंकों पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि शुक्रवार को यह 11,962.10 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स शनिवार को 40,761.49 अंकों के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान शुरू में सूचकांक ने 38 अंकों का उछाल दर्ज किया। यह शुक्रवार को 40,723.49 अंक के साथ बंद हुआ था। बता दें कि यह 40,753.18 अंक पर खुला था और अब तक इंट्रा-डे के उच्च स्तर 40,764.02 अंक और निम्न 40,444.48 अंक को छू लिया।Budget 2020 Key Highlights : एक नजर में समझें आम आदमी को बजट से क्या-क्या मिलाबजट के चलते खुला बाजारगौरतलब है कि आम बजट पेश होने वाले दिन शनिवार 1 फरवरी को इस बार शेयर बाजार खुला। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसई) ने अपने एक सर्कुलर में कहा था कि बाजार में आम दिनों की तरह कारोबार होगा। आमतौर पर शेयर बाजारों में शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है। हालांकि खास मौकों पर इस बाजार में कारोबार किया जाता है। अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश करने जा रही हैं। इसी बीच, निवेशकों को बाजार में अर्थव्यवस्था और भावनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए कई कदम उठाने की उम्मीद है।

Posted By: Mukul Kumar