Gorakhpur : लिव हेल्दी लिव बेटर मोटो के साथ फ्राइडे को एक्सॉटिक हेल्थ प्रोग्राम का आगाज हुआ. आई-नेक्स्ट और वीएलसीसी के ज्वाइंट कोऑर्डिनेशन मे 3 दिनों तक चलने वाले इस कैंप के फर्स्ट डे गोरखपुराइट्स को बेटर हेल्थ के टिप्स दिए गए. वीएलसीसी की कॉर्पोरेट हेड भारती सैंडिल्या ने हेल्थ को बेटर रखने और ओबेस्टी से बचने के टिप्स दिए. वहीं गाइनोकोलॉजिस्ट रंजना बागची ने हर उम्र में फीमेल्स में मोटापे से जुड़ी प्रॉब्लम के बारे में इंफॉर्मेशन दी. उन्होंने बताया कि हर उम्र में हेल्दी रहने के जिए फैट और वेट कम करने को जरूरी बताया. सेंटर मैनेजर नादिया रहमान ने ओबेस्टी को कम करने और वेट मेनटेन करने के टिप्स दिए.


फर्स्ट डे 80 पार्टिसिपेंट्स हुए रजिस्टर्डप्रोग्राम में फर्स्ट डे करीब 70 से 80 लोगों ने पार्टिसिपेट किया। लकी ड्रॉ में फर्स्ट डे सीमा देवी को फूट स्पा और नेहा गौतम को क्लीनअप दिया गया। उधर वजन घटाने के प्रोग्राम में भी कई पार्टिसिपेंट्स को संडे तक फ्री वेटलॉस सेशन मिलेगा। इसमें सबसे ज्यादा वेट लॉस करने वाले 2 पार्टिसिपेंट्स को 'वन मंथ फ्री वेटलॉस प्रोग्राम मिलेगाÓ। प्रोग्राम में वीएलसीसी की डायरेक्टर करुणा मातनहेलिया, सरिता, सुधा, सुप्रिया, निशा आदि प्रेजेंट थे। प्रोग्राम में 20 जुलाई को 'इंपॉर्टेंस ऑफ डाइट एंड न्यूट्रिशन इन टूडेज हेल्थÓ टॉपिक पर टॉक शो ऑर्गेनाइज होगा, वहीं 21 जुलाई को एक्सरसाइज और फिटनेस मंत्र बताए जाएंगे। इनकी टाइमिंग 11.30 से 12.30 है। अगर आप भी इसमें पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो आप ऑन स्पॉट रजिस्टे्रशन कराकर इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं।

Posted By: Inextlive