PM Modi Speech on 74th Independence Day 2020: पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित किया हैं। यहां पढ़ें उनके भाषण की खास बातें...

नई दिल्ली (एएनआई /पीटीआई)। PM Modi Speech on 74th Independence Day 2020 शनिवार को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद देश की जनता को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत, कृषि विकास, देश की सुरक्षा और कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने जैसे मुद्दों का जिक्र किया।
जम्मू और कश्मीर में परिसीमन की कवायद हो रही
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में परिसीमन की कवायद की जा रही है, देश इस काम को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि चुनाव हों और वहां के जनप्रतिनिधि चुने जाएं।

Delimitation exercise is being carried out in Jammu and Kashmir, the country is committed for completion of this work so that elections are held and people's representatives are elected there: PM Modi #IndependenceDay pic.twitter.com/EFze40mJ3A

— ANI (@ANI) August 15, 2020

एलओसी से लेकर एलएसी तक भारतीय सेना ने संभाला मोर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि एलओसी से लेकर एलएसी तक, जिसने भी हमारे देश की संप्रभुता की ओर आंखें उठाने की कोशिश की, हमारे जवानों ने उसी तरीके से इसका जवाब दिया।

From LoC to LAC, whoever tried to raise their eyes towards the sovereignty of our country, our soldiers responded to it in the same manner: PM Narendra Modi on #IndependenceDay pic.twitter.com/5fHmMWScaX

— ANI (@ANI) August 15, 2020
पड़ोसी सिर्फ वह नहीं है जिसके साथ हम सीमा साझा करते
पीएम मोदी बोले आज पड़ोसी सिर्फ वह नहीं है जिसके साथ हम सीमा साझा करते हैं बल्कि वे भी जिनके साथ हमारा दिल जुड़ा हुआ है, जहां संबंधों में सामंजस्य है। मुझे खुशी है कि पिछले कुछ समय में भारत ने 'विस्तारित पड़ोस' में सभी देशों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत किया है।

Today neighbour is not just the one with whom we share border but also those with whom our heart stays connected, where there is harmony in relations. I'm happy that in past some time India has further strengthened its relations with all countries in 'extended neighbourhood': PM pic.twitter.com/72mBVnGP2M

— ANI (@ANI) August 15, 2020

जम्मू-कश्मीर के लिए विकास की नई यात्रा का वर्ष
पीएम ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि यह एक वर्ष जम्मू-कश्मीर के लिए विकास की नई यात्रा का वर्ष है। यह एक वर्ष जम्मू और कश्मीर में महिलाओं और दलितों को मिले अधिकारों का वर्ष है। यह एक वर्ष जम्मू-कश्मीर में शरणार्थियों के लिए गरिमा के जीवन का वर्ष भी है।

This one year is a year of the new journey of development for Jammu and Kashmir. This one year is the year of the rights received by the women and the Dalits in Jammu and Kashmir. This one year is also the year of a life of dignity for the refugees in Jammu and Kashmir: PM Modi pic.twitter.com/DlTdrOTSIZ

— ANI (@ANI) August 15, 2020

भारत में कोरोना के तीन टीके परीक्षण चरणों में
पीएम माेदी ने कोरोना वायरस वैक्सीन का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत में तीन टीके परीक्षण चरणों में हैं। जैसे ही वैज्ञानिक हरी झंडी देंगे देश में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो जाएगा।

Today three vaccines are in testing stages in India. As soon as the scientists give a green signal, the country will begin their large scale production: PM Narendra Modi at the Red Fort on #IndependenceDay pic.twitter.com/gMrhSYjQwp

— ANI (@ANI) August 15, 2020


शादी के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमने अपनी बेटियों की शादी के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए समिति का गठन किया है। समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद हम उचित निर्णय लेंगे।

We have set up committee to reconsider the minimum age for marriage of our daughters. We will take appropriate decision after the committee submits its report: PM Narendra Modi #IndependenceDay pic.twitter.com/vXSyDlsq2x

— ANI (@ANI) August 15, 2020
महिलाएं भी देश में आगे बढ़ रही हैं
पीएम मोदी ने कहा कि जब भी महिलाओं को अवसर मिला, उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया और इसे मजबूत बनाया। आज, राष्ट्र उन्हें आत्म-तैनाती और उन्हें रोजगार के समान अवसर प्रदान करने के लिए निर्धारित है। आज महिलाएं कोयला खदानों में काम कर रही हैं तो हमारी बेटियां आसमान में फाइटर प्लेन उड़ाते हुए छू रही हैं।

Whenever women received opportunity, they made India proud & strengthened it. Today, nation is determined to provide equal opprtunities of self-emloyment & employment to them. Today women are working in coal mines, our daughters are touching the sky while flying fighter plane: PM pic.twitter.com/DbCTRdeVys

— ANI (@ANI) August 15, 2020

समृद्ध भारत के निर्माण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक, नए और समृद्ध भारत के निर्माण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए, हम तीन दशकों के बाद नई शिक्षा नीति लाए हैं जिसका पूरे देश में स्वागत किया गया है, जो नए आत्मविश्वास को बढ़ाती है।

Education has a key role in the making of #Aatmanirbhar, modern, new and prosperous India. So, we have brought the new education policy after three decades that has been welcomed throughout the country, which instils new confidence: PM Modi #IndependenceDay pic.twitter.com/OHjoEJdkym

— ANI (@ANI) August 15, 2020

पीएम ने ऑप्टिकल फाइबर का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले केवल 5 दर्जन ग्राम पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी थीं। पिछले 5 वर्षों में, 1.5 लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। आने वाले 1000 दिनों में, राष्ट्र के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा।

Only 5 dozen village panchayats were connected with optical fibre before 2014. In the last 5 years, 1.5 Lakh village panchayats have been connected with optical fibre. In the coming 1000 days, every village of the nation will be connected with optical fibre: PM. #IndependenceDay pic.twitter.com/vJG2zElqqp

— ANI (@ANI) August 15, 2020

आत्मानिर्भर कृषि और आत्मानिर्भर किसान
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मानिर्भर भारत की एक महत्त्वपूर्ण प्राथमिकता आत्मानिर्भर कृषि और आत्मानिर्भर किसान है। देश के किसानों को आधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए, 1 लाख करोड़ रुपये का आधुनिक कृषि बुनियादी ढांचा कोष बनाया गया है।

An important priority of 'Aatmanirbhar Bharat' is Aatmanirbhar agriculture and Aatmanirbhar farmer. To provide modern infrastructure to the farmers of the country, 'Agriculture Infrastructure Fund' of Rs 1 Lakh Crores has been created: PM Narendra Modi on #IndependenceDay pic.twitter.com/WmeEpCzz2B

— ANI (@ANI) August 15, 2020

दुनिया ने भारत पर भरोसा दिखाया
पिछले साल हमारे देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में रिकॉर्ड 18% की वृद्धि हुई थी। दुनिया ने भारत पर भरोसा दिखाया है क्योंकि हमने अपनी नीतियों, लोकतंत्र और हमारी अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करने पर काम किया है।

Last year, there was a record 18% increase in Foreign Direct Investment (FDI) to our country. The world has shown confidence in India as we have worked on our policies, democracy and strengthening of the foundation of our economy: PM Modi #IndependenceDay pic.twitter.com/Ig9x3TfJF9

— ANI (@ANI) August 15, 2020

कई बड़ी कंपनियां भारत की ओर रुख कर रही
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि आज, कई बड़ी कंपनियां भारत की ओर रुख कर रही हैं। हमें India मेक इन इंडिया &यके साथ-साथ world मेक फॉर वर्ल्ड&य के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है।

Today, many big companies are turning towards India. We have to move forward with the mantra of &Make for world&य along with &Make in India&य: PM Modi on #IndependenceDay pic.twitter.com/hJ9QTDWufL

— ANI (@ANI) August 15, 2020
हमारे कौशल, हमारी रचनात्मकता को बढ़ाना भारत का मिशन

पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब न केवल आयात कम करना है, बल्कि हमारे कौशल, हमारी रचनात्मकता को बढ़ाना है।

Self-sufficient India means not only reducing imports, but also increasing our skills, our creativity: PM

— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2020

अन्य देशों की मदद के लिए भी कदम आगे बढ़ाए
पीएम मोदी ने कहा कुछ महीने पहले हम एन -95 मास्क, पीपीई किट और वेंटिलेटर आयात करते थे। आज भारत न केवल अपनी जरूरतों को पूरा कर रहा है, बल्कि उसने अन्य देशों की मदद के लिए भी कदम आगे बढ़ाए हैं।

A few months back we used to import N-95 masks, PPE kits and ventilators. Today India is not only meeting its own requirements but it has also stepped forward to help other countries: PM Narendra Modi on #IndependenceDay pic.twitter.com/jLn0JnVepW

— ANI (@ANI) August 15, 2020

आत्मनिर्भर भारत के लिए लाखों चुनौतियां
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि आत्मनिर्भर भारत के लिए लाखों चुनौतियां हैं।

I agree that there are lakhs of challenges for Aatmanirbhar Bharat & they increase if there is global competitiveness. However, if there are lakhs of challenges then the country also has power which gives crores of solutions, my countrymen who give us the strength of solution: PM pic.twitter.com/Dulut3vkwx

— ANI (@ANI) August 15, 2020

भारत इस सपने को साकार करेगा
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारत इस सपने को साकार करेगा। मुझे अपने साथी भारतीयों की क्षमताओं, आत्मविश्वास और क्षमता पर भरोसा है। एक बार जब हम कुछ करने का निर्णय लेते हैं, तब तक हम आराम नहीं करते हैं जब तक कि हम उस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते हैं

I am confident that India will realise this dream. I am confident of the abilities, confidence and potential of my fellow Indians. Once we decide to do something, we do not rest until we achieve that goal: PM Narendra Modi from the ramparts of the Red Fort. #IndependenceDay https://t.co/Fq2MQ1sWsn

— ANI (@ANI) August 15, 2020

कोरोना ने सभी को रोक दिया
पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि हम अलग-अलग समय से गुजर रहे हैं। मैं आज (लाल किले पर) मेरे सामने छोटे बच्चों को नहीं देख सकता। कोरोना ने सभी को रोक दिया है। COVID के इस समय में, कोरोना योद्धाओं ने 'सेवा परमो धर्म' के मंत्र को जिया और भारत के लोगों की सेवा की। मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

We're going through distinct times. I can't see young children in front of me today (at Red Fort). Corona has stopped everyone. In these times of COVID, Corona warriors have lived the mantra of 'Seva Parmo Dharma' and served the people of India. I express my gratitude to them: PM pic.twitter.com/X3HO2qu6n3

— ANI (@ANI) August 15, 2020
130 करोड़ भारतीयों ने आत्मनिर्भर होने का संकल्प लिया
पीएम मोदी ने कहा कि COVID19 महामारी के बीच 130 करोड़ भारतीयों ने आत्मनिर्भर होने का संकल्प लिया और भारत के दिमाग में 'आत्मानिर्भर भारत' है। यह सपना एक प्रतिज्ञा में बदल रहा है।आज भारत के 130 करोड़ भारतीयों के लिए 'मन्त्र' बन गया है।

Amid #COVID19 pandemic 130 crore Indians took the resolve to be self-reliant and 'Aatmanirbhar Bharat' is on the mind of India. This dream is turning into a pledge. Aatmanirbhar Bharat has become a 'mantra' for the 130 cr Indians today: PM Modi on the 74th #IndependenceDay today pic.twitter.com/MlLKs69Eem

— ANI (@ANI) August 15, 2020
स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का दिन

पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का दिन है। यह सेना, अर्धसैनिक और पुलिस सहित सुरक्षाकर्मियों का आभार व्यक्त करने का दिन है जो हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

This is a day to remember the sacrifices of our freedom fighters. This is also a day to show gratitude to Security personnel including that of Army, paramilitary and police ensuring our safety: PM Modi #IndependenceDay pic.twitter.com/88xuhXe2z4

— ANI (@ANI) August 15, 2020 पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में हमारी संस्कृतियों और परंपराओं को खत्म करने के लिए सभी प्रयास किए गए थे।

Delhi: Prime Minister Narendra Modi unfurls the National Flag at the ramparts of the Red Fort on #IndependenceDay today.
The PM is being assisted by Major Shweta Pandey in unfurling the National Flag. pic.twitter.com/RPHNqMZxZS

— ANI (@ANI) August 15, 2020

Posted By: Shweta Mishra