आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के दूसरे मैच में ग्रुप बी में वेस्‍टइंडीज ने पाकिस्‍तान को दो विकेट से हरा दिया. 171 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज की टीम ने 8 विकेट खोकर टारगेट अचीव कर लिया.


फास्ट बॉलर केमर रोच(28/3) के बाद स्िपनर सुनील नारायण (34/3) के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 48 ओवरों में केवल 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के कैप्टन मिसबाह उल हक ने 96 रनों की नाबाद इनिंग खेली. इसके अलावा नासिर जमशेद ने 50 रन बनाए. इसके अलावा पाकिस्तान का कोई बैट्समैन डबल फिगर तक में नहीं पहुंच पाया. पाक की खराब बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन दोनों के बाद सबसे ज्यादा रन वहाब रियाज(06) ने बनाए. पाक के तीन बैट्समैन अपना खाता भी नहीं खोल सके. शुरुआत में रोच का हमला


लंदन के किंगस्टन ओवल ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में फास्ट बॉलर्स के लिए काफी मददगार विकेटा है. फास्ट बॉलर कैमर रोच ने इस डिसीजन को सही साबित करते हुए पाकिस्तान को 3 शुरुआती झटके दिए. रोच ने इमरान फरहत, मोहम्मद हफीज और असद शफीक को पवेलियन भेज पाकिस्तान की शुरुआत खराब कर दी.  नारायण ने ढ़हाया मिडिल ऑर्डर केवल 15 रनों पर 3 विकेट गिर जाने के बाद पाकिस्तान को संभालते हुए मिसबाह और जमशेद ने चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़े. इसके बाद नारायण ने पाक के मिडिल ऑर्डर को ढ़हा दिया.

सुनील नारायण ने नासिर जमशेद को एलबीडब्लू आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया. इसके बाद शोएब मलिक(00) और कामरान अकमल(02) भी नारायण की स्िपन में उलझकर पवेलियन लौट गए. मिसबाह एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने मोहम्मद इरफान(02) के साथ लास्ट विकेट के लिए 32 रन जोड़े. मिसबाह ने अपनी इनिंग में 5 बाउंड्री और 3 सिक्स जड़े. ग्रुप बी में यह काफी अहम मुकाबला है. इस ग्रुप में वेस्टइंडीज व पाकिस्तान के अलावा इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था.

Posted By: Garima Shukla