-दो दिन हंगामा के चलते बरेली कॉलेज में देरी से शुरू हुई थी काउंसलिंग

-आरयू ने 2 अगस्त तक स्टूडेंट्स को काउंसलिंग कराने का दिया मौका

खाली सीट्स

34-ओपन कैटेगरी

26-ओबीसी कैटेगरी

17-एससी कैटेगरी

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ :

बरेली कॉलेज में एलएलबी की काउंसलिंग कराने वाले स्टूडेंट्स को एक और मौका दिया है। कर्मचारियों की हड़ताल और छात्र संघ के हंगामे के कारण काउंसलिंग प्रक्रिया देरी से शुरू हुई थी, जिस कारण अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए। इसीलिए आरयू ने सभी कॉलेजेज को 1 और 2 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है।

देरी से मिला था आदेश

आरयू ने ट्यूजडे शाम को 1 और 2 अगस्त को रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए आदेश जारी किया था। जिसकी जानकारी कॉलेजेज को देरी से मिल सकी। इसी के चलते बरेली कॉलेज भी अपनी सेकंड मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर सका। वहीं वेडनसडे को सुबह से दोपहर तक हुई बारिश के चलते स्टूडेंट्स भी नहीं पहुंचे। जिससे न तो क्लास ही लगे और न काउंसलिंग की कोई प्रक्रिया हो सकी।

एलएलबी एडमिशन में आज मौका

बरेली कॉलेज प्राचार्य डॉ। अजय शर्मा ने बताया कि 2 अगस्त को एलएलबी अभ्यर्थी को एडमिशन का आखिरी मौका है। इसके लिए सभी अभ्यर्थी को मैसेज सेंड कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी एडमिशन लेने के इच्छुक हो वह मेरिट के अनुसार समय से कॉलेज पहुंचकर अपनी सीट लॉक करा सकते हैं।

Posted By: Inextlive