-बीए और एलएलबी में प्रवेश कार्य अंतिम दौर में

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नए सेशन 2015-16 में प्रवेश के लिए थ्री इयर लॉ कोर्स एलएलबी में काउंसलिंग के दूसरे ही दिन चार सौ से ज्यादा सीटें फुल हो गई। थर्सडे को एलएलबी में प्रवेश के लिए 166 अंक तक पाने वाले ओबीसी, 142 अंक तक पाने वाले एससी एवं सभी एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया था।

188 एडमिशन लिए गए

कट ऑफ मेरिट के क्रम में थर्सडे को एलएलबी में कुल 188 एडमिशन लिए गए। जिसमें ओबीसी के 114, एससी के 64 एवं एसटी के 10 प्रवेश शामिल हैं। वेडनसडे को पहले दिन 220 न प्रवेश लिया था। एलएलबी की कुल 493 सीटों में अब तक 408 सीटें भर चुकी हैं। प्रवेश कोआर्डिनेटर डॉ। एनके शुक्ला ने बताया कि एलएलबी में 25 सीटें पीएच एवं स्पोर्ट कोटा की हैं। जिनपर एडमिशन के बाद बची हुई सीटों के लिए लास्ट राउंड की काउंसलिंग कॉल की जाएगी।

कॉलेज में 20 को होगा दाखिला

बीए में अंतिम प्रवेश के लिए नई कट ऑफ मेरिट घोषित कर दी गई है। बीए में बची हुई सीटों के लिए 21 जुलाई को प्रवेश होगा। इसके अलावा 22 जुलाई को बीपीई, बीम्यूज, बीएस जीडीएस एवं बीएफए कोर्स में भी अंतिम दौर का एडमिशन होगा। उधर, कॉलेजेस में भी 20 जुलाई को स्नातक प्रथम वर्ष के दाखिले होंगे। इस दिन सीएमपी डिग्री कॉलेज में सुबह नौ बजे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज में 11 बजे से एडमिशन होगा।

कट ऑफ मेरिट

----------

सीएमपी डिग्री कॉलेज

--------------

ख्0 जुलाई

-------

बीए- प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी वर्गो के अभ्यर्थी

बीकाम- क्ख्ब् अंक तक जनरल एवं सभी एससी व एसटी

बीएससी मैथ- 8ख् अंक तक एससी एवं सभी एसटी

बीएससी बायो- क्क्0 अंक तक जनरल

88 अंक तक ओबीसी

भ्0 अंक तक एससी एवं सभी एसटी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज

----------------------

ख्0 जुलाई

------

बीए- ब्0 अंक तक जनरल

बीएससी मैथ- 9भ् अंक तक जनरल

90 अंक तक ओबीसी

70 अंक तक एससी

बीएससी बायो- 9भ् अंक तक ओबीसी

7भ् अंक तक एससी

बीकाम- सभी एससी व एसटी तथा विकलांग एवं स्पो‌र्ट्स कोटा के अभ्यर्थी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

--------------

ख्क् जुलाई

------

बीए- क्क्9 अंक तक जनरल

80 अंक तक ओबीसी

फ्ब् अंक तक एससी एवं सभी एसटी

ख्ख् जुलाई

-------

बीपीई- क्ख्ख् अंक तक एससी एवं सभी एसटी

बीम्यूज- प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी

बीएफए- क्80 अंक तक एससी एवं सभी एसटी

बीएस (जीडीएस)- सभी ओबीसी, एससी एवं एसटी

Posted By: Inextlive