ALLAHABAD: धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबर्दस्त बूम दिखा। लेकिन इन बढ़ी हुई गाडि़यों का साइड इफेक्ट भी जल्द नजर आएगा।

-2 से 3 लाख है शहर में गाडि़यों की संख्या।

-6 से 7 हजार गाडि़यां हर साल केवल दिवाली पर खरीदी जाती हैं।

-3 से 4 हजार विभिन्न कंपनियों की टू-व्हीलर्स की डिलीवरी हुई इस धनतेरस।

-2 से 3 हजार फोर व्हीलर्स की डिलीवरी भी की गई इस मौके पर।

बढ़ेगा पॉल्यूशन लेवल

इलाहाबाद शहर का पॉल्यूशन लेवल लगातार खतरनाक होता जा रहा है। वहीं सात हजार से अधिक गाडि़यों की नई खेप सड़क पर उतरने से पॉल्यूशन लेवल और बढ़ेगा।

- जानकारों की मानें तो एक कार प्रति किलोमीटर 48 ग्राम सूक्ष्म कण और 30 ग्राम सल्फर ऑक्साइड छोड़ती है।

- एक बाइक से प्रति किलोमीटर करीब 30 ग्राम सूक्ष्म कण और 20 ग्राम सल्फर डाई आक्साइड निकलता है।

- अगर चार हजार बाइक सड़क पर एक किलोमीटर भी चलेगी तो एक लाख 20 हजार किलोग्राम सूक्ष्म कण और 80 हजार ग्राम सल्फर डाई आक्साइड निकलेगा।

- तीन हजार नई कार दीपावली के बाद सड़क पर आई तो एक लाख 44 हजार ग्राम सूक्ष्म कण प्रति किलोमीटर निकलेगा। वहीं 90 हजार ग्राम सल्फर डाई आक्साइड हवा में घुलेगा।

Posted By: Inextlive