- बिजली सप्लाई में पिछड़ने पर कॉरपोरेशन ने मांगा स्पष्टीकरण

- अफसरों पर गिर सकती है गाज, एसई से हुआ जबाव-तलब

बरेली : शहर में आए दिन इलेक्टिसिटी फॉल्ट हो रहे हैं, जिससे बरेलियंस परेशान हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट 24 घंटे बिजली नहीं दे पा रहा है, लेकिन अब डिपार्टमेंट के अफसरों की नींद टूटी है वजह यह है कि यूपी पॉवर कॉरपोरेशन ने 24 घंटे सप्लाई से कम सप्लाई देने वाले बिजली विभाग से डाटा मांगा है। वहीं सही रिपोर्ट न देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा गया है।

24 घंटे सप्लाई का है आदेश

शासन ने शहरी क्षेत्र में 24 घंटे सप्लाई देने का आदेश दिया है। लेकिन शहर में 17 से 20 घंटे की सप्लाई ही दी जा रही है। इसके लिए विभागीय अफसरों का कहना है कि डिमांड बढ़ने के कारण लोकल फॉल्ट हो रहे हैं। इसके चलते 24 घंटे सप्लाई में दिक्कत आ रही है।

जब तैयारी पूरी है तो सप्लाई कम कैसे

कॉरपोरेशन ने अगस्त की शुरुआत में विभाग से डिमांड और सप्लाई संबंधी रिपोर्ट मांगी थी, इस पर विभाग ने रिपोर्ट भेज कर बताया कि बरेली शहर में हो रही खपत की तुलना में हमारी तैयारी कई गुना अधिक है। बताया गया कि शहर में बिजली की डिमांड 270 मेगावाट एम्पियर है जबकि विभाग 250 मेगावाट एम्पियर बिजली सप्लाई कर पपा रहा है। बावजूद इसके विभाग के अफसरों का दावा है कि उनकी तैयारी शहर में 440 मेगावाट एम्पियर तक बिजली सप्लाई की है।

सर्वे में साफ हो गई स्थिति

कॉरपोरेशन को विभागों की ओर से जो डाटा भेजा गया उसके अनुसार बिजली सप्लाई में सबसे खराब स्थिति बरेली और मुरादाबाद की रही। यहां डेली लगभग 20 घंटे 30 मिनट ही लोगों को बिजली मिल पा रही है और करीब चार घंटे की डेली कटौती हो रही है।

बैठक में भी खुल गई थी पोल

हाल ही में विद्युत विधान परिषद समिति का बैठक में एलएलसी की ओर से मांगी गई कई रिपोर्ट अफसर नही दे पाए थे। जिस पर उन्होंने स्टोर अफसर को तलब किया था, वही विजिलेंस अफसरों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए थे।

पिछले छह माह में डेली बिजली सप्लाई

सब स्टेशन बिजली सप्लाई

1. किला - 18 से 19 घंटे

2. शहदाना - 16 से 20

3. जगतपुर - 19 से 22

4. सुभाषनगर- 17 से 22

5. राजेंद्र नगर - 20 से 22

6. सन सिटी - 17 से 20

7. डीडीपुरम - 18 से 22

8. कोहाड़ापीर - 19 से 21

9. डेलापीर - 17 से 20

10. इज्जतनगर- 19 से 21

11. कुतुबखाना - 17 से 20

12. महानगर - 20 से 22

13 .हारुनगला - 17 से 20

14. रामपुर गार्डन - 19 से 22

15. सिविल लाइंस 1 - 17 से 19

16. सिविल लाइंस 2 - 17 से 20

17. सिविल लाइंस 3 - 17 से 22

18. नकटिया - 16 से 20

19. लाल फाटक - 17 से 20

20. सीबीगंज - 16 से 20

21 । दुर्गानगर - 17 से 20

22. मिशन - 19 से 22

लोगों की बात

24 घंटे तो दूर 16 ही घंटे लाइट मिल जाए तो बेहतर होगा। शिकायतों पर विभाग ध्यान नहीं देता है।

श्रीकांत, बड़ा बाजार।

आए दिन फाल्ट होता है अभी चार दिन पहले कटौती कर ली गई। वजह जानने को फोन किया तो रिसीव नहीं हुआ।

अश्वनी, राजेंद्र नगर।

वर्जन

कॉरपोरेशन ने डाटा मांगा है, सर्वे में सप्लाई की गणना हुई जिसमें स्थिति ठीक नहीं पाई गई, लोड अधिक होने के कारण दिक्क्त आई इसे दूर कर लिया जाएगा।

एनके मिश्र, एसई अर्बन।

Posted By: Inextlive