राजस्व विभाग की ओर से वसूली व अन्य कार्यो की प्रगति को लेकर मंगलवार को राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने राजस्व से सम्बंधित अधिकारियों को राजस्व वसूली सहित राजस्व से सम्बंधित अन्य कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने राजस्व वसूली से सम्बंधित विषयों की समीक्षा करते हुए बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उनसे राजस्व की वसूली की कार्यवाही करने का आदेश दिया. साथ ही ग्राम समाज की जमीनों तलाबों पर अवैध कब्जे की शिकायत आने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कब्जा की हुई जमीन को मुक्त कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कि इन कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)।अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व राज्यमंत्री ने गांवों के जमीन से जुड़े विवादों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित कराये जाने के लिए भी अधिकारियों को कहा। उन्होंने गांवों की खाली पड़ी जमीनों, तालाबों के किनारे की भूमि आदि पर वन विभाग से समन्वय बनाकर पौधरोपण कराने और उनकी समुचित देखभाल करने के लिए भी निर्देश दिया। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे ग्राम सभाओं की आय बढ़ाने के संदर्भ में कार्य करने का प्रयास करें। साथ ही काफी समय से लम्बित पड़ें वादों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाने व अधिकारियों को समय से तहसीलों में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देश दिए।

सदर, करछना व सोरांव तहसील का किया निरीक्षण


सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद राजस्व राज्य मंत्री ने करछना व सदर तहसील पहुंचकर वहां निरीक्षण किया। सदर तहसील पहुंचे मंत्री छत्रपाल सिंह ने पटल पर रखी फाइलों को देखा और लम्बित प्रकरणों को ससमय निस्तारित करने तथा जो आवेदन आते हैं,

उसे गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील सदर में कुछ आवेदन पत्रों को भी देखा तथा जांच कर निस्तारित करने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि आवेदन पत्रों का निस्तारण समय से कराया जाये, बेवजह आवेदन पत्रों को लम्बित न रखा जाये। सदर तहसील के निरीक्षण के बाद वह करछना तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने अभलेखागार सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया तथा वहां अभिलेखों को भी देखा। उन्होंने लोगो के द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन पत्रों को देखा तथा सम्बंधित को आवेदन पत्रों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया है। इसके बाद मंत्री छत्रपाल सिंह ने लेखपालों से संवाद भी किया। इसी तरह से उन्होंने तहसील सोरांव का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, सम्बंधित एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य राजस्व से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive