शहर के स्कूलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की जमकर धूम रही. नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूलों में राधा-कृष्ण के वेश में पहुंचे और सभी को आकर्षित किया. इस दौरान हुई प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण का चयन कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया. इसके अलावा स्कूलों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। माधव ज्ञान केंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी में कुल 26 भैया बहन राधा कृष्ण के वेश में आए थे। इनमें से कृष्ण के रूप में दृश्य यादव, सारंग और अमृत पाठक और राधा के रूप में समृद्धि, यमीयाना और काव्या को क्रमश: फस्र्ट, सेकंड और थर्ड चयनित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री कविता त्रिपाठी, भाजपा महिला मोर्चा नैनी मंडल की अध्यक्ष गीता श्रीवास्तव, महिला मोर्चा महानगर की अध्यक्ष शिखा रस्तोगी, मीडिया प्रभारी चंद्रा वालिया उपस्थित रहीं। प्रिंसिपल डॉ। विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी, सरस्वती शिशु मंदिर प्रभारी बनवारी लाल चौरसिया, वरिष्ठ आचार्य राधेश्याम तिवारी आदि उपस्थित रहे।

अपनी प्रस्तुति से बच्चों ने जीता दिल
रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में गुरुवार को आयोजित समारोह में रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रिंसिपल बांके बिहारी पांडे ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके समारोह की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण पूजा के योग्य थे और इसीलिए वह आदरणीय थे। भगवान कृष्ण की पूजा उनकी सच्ची समझ की वजह से की जाती है न कि सिफऱ् पूजा करने के लिए की जाती है। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में रूद्र सिंह प्रथम, प्रखर दुबे द्वितीय, भुवनेश्वर कांत तृतीय रहे। सांत्वना पुरस्कार कृष्णा चतुर्वेदी, विश्वजीत सिंह, अविरल खरे को दिया गया। इसी तरह श्रीराधा प्रतियोगिता में वैष्णवी पांडे प्रथम, स्वाति पाल द्वितीय, राहिमा अली तृतीय रही, सांत्वना पुरस्कार आस्था पांडे, आराध्या चतुर्वेदी, अनिका खरे को मिला। प्रतियोगिता का संयोजन एवं निर्णय ऋचा मिश्रा गोस्वामी एवं रुचि चंद्रा ने किया। संचालन संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने किया।बच्चों ने कार्ड, दही हांडी और बांसुरी बनाईजगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अन्तर्गत बच्चों ने कार्ड, दही हांडी तथा बांसुरी बनाया। इस अवसर पर झांकी के मन मोहक दृश्य जैसे कृष्ण जन्म, सोहर, गोकुल की गलियां, बाल लीलाएं, कालिया वध, गोवर्धन लीला व रास लीला के मनमोहक दृश्यों को प्रस्तुत किया गया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया तथा प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने बच्चों के प्रयासो की सराहना की।

Posted By: Inextlive