चांदी का मार्केट डाउन होना शुरु हो गया है. आप कह सकते हैं कि चांदी की शाइनिंग पहले की तुलना में कम हो गई है. यदि ऐसा न होता तो एक दिन में चांदी की कीमत 5500 रुपये नहीं गिरती.


माना जा रहा है कि इंटरनेशन मार्केट के अप एंड डाउन की वजह से चांदी की कीमत गिर रही है. पिछले छह दिनों में यह 11,300 रुपए रुपए की उछाल के साथ 75,000 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन मंगलवार को सटोरियों की मुनाफा वसूली निकलने से  इसका भाव 5,500 रुपए लुढ़ककर 69,000 रुपए प्रति किलो पहुंच गया.देश के अधिकांश ज्वैलरी मार्केट में ट्यूजडे को चांदी की कीमतों में 4,300 से 5,500 रुपए किलो तक की गिरावट दर्ज हुई. मुंबई में यह 5,150 रुपए की गिरावट के साथ 69,870 रुपए और दिल्ली में 4,300 रुपए गिरकर 70,000 रुपए किलो के भाव पर बिकी.
ज्वैलरी मार्केट में केवल चांदी में ही नहीं गिरावट दर्ज की गई बल्कि गोल्ड का भी हाल कुच ऐसा ही रहा. चांदी में गिरावट के कारण अहमदाबाद में सोना भी 200 रुपए लुढ़का. दिल्ली में  गोल्ड की कीमत 21,900 और 22,220 रुपए प्रति दस ग्राम रही.

Posted By: Kushal Mishra