अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म 'सोनचिड़िया' के एक्शन दृश्यों की शूटिंग के दौरान स्थानीय लोग सेट पर आ गए थे।

मुंबई (ब्यूरो)। बता दें कि 'सोनचिड़िया' मध्य भारत के उन दिनों की कहानी है, जब वहां डकैतों का बोलबाला रहता था। फिल्म को वास्तविकता के करीब लाने के लिए कई एक्शन दृश्यों को उसी अंदाज में फिल्माया जा रहा है। फिल्म के बड़े एक्शन बंदूकों से किए गए हैं। इनकी शूटिंग के दौरान कई पूर्व डकैतों ने भी 'सोनचिड़िया' टीम की मदद की है।
लोग भी इसे असल लड़ाई मान रहे
सूत्रों की मानें तो एक्शन सीन इतने वास्तविक लग रहे थे कि शूटिंग के दौरान चंबल के स्थानीय लोग भी इसे असल लड़ाई मान रहे थे। फिल्म की पूरी टीम ने एक्शन सीन की शूटिंग में काफी मेहनत की है और वहां के लोगों की प्रतिक्रिया पाकर वे काफी खुश हैं। 'सोनचिड़िया' अगले महीने रिलीज होगी और इस समय फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडणेकर, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। 'उड़ता पंजाब' और 'इश्किया' जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक अभिषेक चौबे अब दर्शकों के सामने 'सोनचिड़िया' लेकर आ रहे हैं। फिल्म एक मार्च को रिलीज होगी।

भूमि पेडनेकर ने 45 दिनों के लिए खुद को कर लिया था कमरे में बंद

'सोनचिड़िया' में इस वजह से सुशांत को गंदे और मिट्टी में सने कपड़े पहनने पड़े

Posted By: Shweta Mishra