पत्‍‌नी से मिली सदाशिव की लोकेशन, अधिकारियों ने सूचना से किया इंकार

ALLAHABAD: नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौडि़हार एरिया के रहने वाले अधिवक्ता लाल बचन सोनी की हत्या के मुख्य आरोपी तक पुलिस पहुंचने में आखिरकार सफल हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपित सदाशिव उर्फ छोटा बच्चा को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अफसर उससे लगातार पूछताछ में जुटे है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी सदाशिव के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं कर रह हैं। अधिवक्ता के हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस की टीमें लगातार शूटरों की तलाश में छापेमारी करने में जुटी है।

जमीन विवाद में हत्या का आरोप

सोमवार की सुबह बदमाशों ने सोरांव तहसील जाते वक्त नेम तिवारी का पूरा गांव के पास अधिवक्ता लाल बचन को गोली मार दी थी। अस्पताल ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। लाल बचन के बेटे अधिवक्ता पंकज सोनी ने गद्दोपुर, सोरांव के रहने वाले सदाशिव उर्फ छोटा बच्चा को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पंकज का आरोप था कि बच्चा ने ही एक जमीन के विवाद को लेकर चल रहे मुकदमे में पैरवी करने पर दो बार उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस की जांच में पता चल रहा है कि सदाशिव ने सुपारी देकर वकील की हत्या कराई है। पुलिस ने आरोपी की पत्‍‌नी और दो रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सदाशिव को पकड़ने में कामयाबी मिली। दो टीमें शूटरों की तलाश में सोरांव और प्रतापगढ़ में दबिश देने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो मुख्य आरोपी के पकड़े जाने की बात अफवाह है। हालांकि उसकी लोकेशन मिल गई है, दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी।

Posted By: Inextlive