-जमशेदपुर के अधिकांश इलाकों में पसरा है सन्नाटा

-शहर की सब्जी मंडियों में नहीं दिख रहा सोशल डिस्टेंस

जमशेदपुर। झारखंड में चार कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज आने के बाद जमशेदपुर

पुलिस-प्रशासन भी रेस हो गया है। जमशेदपुर के हर इलाके में सख्ती बरती जा

रही है। साफ-सफाई और सोशल डिस्टेसिंग फॉलो करवाने पर प्रशासन का पूरा

फोकस है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है।

कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए किए गए लॉकडाउन के दौरान बुधवार को

लौहनगरी के अधिकांश हिस्सों में सन्नाटा पसरा रहा। रोड पर गाडि़यों की

आवाजाही नहीं के बराबर रही। हालांकि, शहर के सब्जी मंडियों मिलाजुला असर

देखने को मिला।

नहीं मान रहे आग्रह

प्राशासन के बार-बार आग्रह के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए

नहीं दिखे। कई बैंकों के बाहर भी लोगों की लंबी-लंबी लाइनें दिखी, जहां

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। मानगो गांधी मैदान में

लगे सब्जी बाजार, सोनारी और कदमा बाजार में रोज की तरह ही लोगों की भीड़

उमड़ी। इन पर न तो कोरोनावायरस के संक्त्रमण का कोई खौफ दिखाई दिया और न ही

कोरोना से बचने को लेकर कोई जागरुकता दिखी। पुलिस-प्रशासन के बार-बार

आग्रह करने के बावजूद सुबह को बिना काम के भी लोगों को घूमते देखा गया।

जेआरडी गोल चक्कर के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चलाया। इस दौरान

बेवजह घूमने वालों को रोककर उनका चालान काटा गया और कई लड़कों से पुलिस

ने उठक-बैठक भी कराई। कोरोनावायरस के संक्त्रमण से बचने के लिए साकची बाजार

समेत शहर के कई इलाकों समेत पुलिस के कई चेकपोस्ट और रोड पर लगे बैरियर

को सैनिटाइज्ड भी किया गया। मुसीबत की इस घड़ी में शहर के सामाजिक

संगठनों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। जरूरतमंदों को भूखा नहीं रहना पड़े

इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठन खाद्य सामग्री समेत अन्य सामानों का

वितरण कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive