Lockdown Diaries : टीवी एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित ने बाताय कि वो टीवी की ऑडियंस के लिए ही काम करना चाहती हैं और वेब से बिल्कुल नहीं घबरातीं। आइए जानते हैं उन्होंने अपने इंटरव्यू में क्या कहा।

मुंबई (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : प्यार की लुका छुपी टीवी सीरियल की एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित को लगता है कि डिजिटल दुनिया में बाकी सेलेब्स की तरह उन्हें काम करने की कोई जरुरत नहीं है। दरअसल उन्होंने कहा है कि वेब ने एक्टर्स को काफी सारी अपाॅर्च्युनिटीज दी हैं पर ये माध्यम इनसिक्योर है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं बिल्कुल इनसिक्योर नहीं हूं क्योंकि मैं समझती हूं कि टीवी की ऑडियंस बहुत लाॅयल है। मुझे लगता है कि टीवी की ऑडियंस काफी बड़ी है और वेब व टीवी दोनों ही प्लेटफार्म अलग- अलग हैं।'

टीवी और वेब के अलग कंटेंट पर शेयर किया नजरिया

अपर्णा ने आगे कहा, 'जिन एक्टर्स को घर पर बैठना पसंद है वो भी बिना काम के, उन्हें ज्यादा अपाॅर्च्युनिटीज मिल सकती हैं। साथ ही यह हर एक को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक नया तरीका या नजरिया देता है। कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं जिन्हें हम टीवी पर शो नहीं कर सकते तो उन्हें वेब पर दिखाया जा सकता है। अगर आपकी स्टोरी अच्छी है तो आपको ऑडियंस मिलेगी। ऑडियंस भी प्लटेफार्म के अकोर्डिंग ही मिलती है। दोनों की ऑडियंस का जाॅनर अलग होता है इसलिए उन्हें अलग- अलग तरह के कंटेंट पसंद होते हैं।'

लाॅकडाउन में मिस कर रही हैं शूटिंग

हालांकि लाॅकडाउन के समय में अपर्णा अपने शो प्यार की लुक छुपी की शूटिंग नहीं कर पा रही हैं क्योंकि सरकार ने इस पर कोरोना के चलते रोक लगा दी है। उन्होंने इसे लेकर कहा, 'मैं शूटिंग को बहुत मिस कर रही हूं। साथ ही राहुल और शीतल को भी, वो दोनों बहुत अच्छे कोस्टार्स हैं। हम मिल सेट पर इंस्टा स्टोरीज बनाया करते थे। मुझे लगता है कि मेरे फैंस भी इसे मिस कर रहे हैं। मैं उनके साथ गाॅसिप करना, खाना और सब कुछ मिस कर रही हूं।'

Posted By: Vandana Sharma