Lockdown Diaries : रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बायोपिक फिल्म 83 की रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इस वक्त कई सारी फिल्म थियेटर्स में रिलीज न हो पाने की वजह से ऑनलाइन रिलीज की जा रही हैं। ऐसे में 83 के डायरेक्टर ने इसकी रिलीज को लेकर कुछ कहा है।

नई दिल्ली (एएनआई)। Lockdown Diaries : एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 थियेटर्स में रिलीज की जाने वाली थी पर लाॅकडाउन की वजह से टाल दी गई। लाॅकडाउन न खुलने और शूटिंग न शुरु हो पाने के अंदेशे के कारण कई फिल्ममेकर्स अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं। हाल ही में बमफाड़ जी 5 पर आई थी। वहीं अंग्रेजी मीडियम को भी थियेटर रिलीज के कुछ दिनों बाद ओटीटी पर जारी किया गया था। ऐसे में 83 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

ओटीटी पर नहीं पहले थियेटर्स में होगी रिलीज

रणवीर सिंह ने की फिल्म बाकी की मूवी रिलीज की तरह नहीं होगी। ये पहले थियेटर्स में ही रिलीज होगी इसके लिए चाहे कितना भी इंतजार करना पड़े। ये बात फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर कनफर्म की। तरण ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म 83 पहले थियेटर्स में रिलीज होगी वो भी जब सही समय आएगा... फिलहाल ये ओटीटी पर नहीं रिलीज होगी।' बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की रिलीज टाली गई थी और इसके खत्म होते ही इसे थियेटर्स में रिलीज किया जाएगा।

#Xclusiv: #83TheFilm will release in theatres first, as and when the time is appropriate... WON'T release on #OTT platform first... #Clarification #OfficialNews#83TheFilm stars #RanveerSingh as #KapilDev. pic.twitter.com/AbdwBoNwcg

— taran adarsh (@taran_adarsh) April 27, 202010 अप्रैल को होनी थी रिलीज पर टल गई

फिल्म के डायरेक्टर ने कहा, 'हम एक डिसीजिन लेंगे कि कब मूवी को रिलीज करना है बस एक बार सब कुछ नाॅर्मल हो जाए।' फिल्म को पहले 10 अप्रैल के दिन रिलीज किया जाना था। मालूम हो ये फिल्म इंडिया के साल 1983 के वर्ल्ड कप जीतने की जर्नी दिखाएगी। रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव के रोल में नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण कपिल देव की बीवी के रोल में दिखेंगी यानि की रणवीर की ऑनस्क्रीन पत्नी को रोल करेंगी।

Posted By: Vandana Sharma