Lockdown Diaries : बाॅलीवुड स्टार्स इन दिनों सिर्फ कोरोना को लेकर ही अवेयर नहीं कर रहे बल्कि वो जेंडर इक्वाॅलिटी और शांति को लेकर भी फैंस में जागरुकता फैला रहे हैं। इसे लेकर एक वीडियो वायरल हो रही है।

मुंबई (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : बाॅलीवुड एक्टर्स रिचा चड्ढा, कल्की कोचलीन, अमायरा दस्तूर, पुलकित सम्राट और आदिल हुसैन लाॅकडाउन के दौरान लोगों को एक जरूरी मैसेज देकर जागरुक कर रहे हैं।ये सभी स्टार्स फैंस के बीच शांति और जेंडर इक्वाॅलिटी को लेकर अवेयरनेस फैला रहे हैं। इन सभी सेलेब्स ने लाॅकडाउन की वजह से होने वाले मेंटल हेल्थ पर असर पर वीडियो वीडियो बनाया है। इस वीडियो में वुमन इन फिल्म्स एंड टेलिविजन इंडिया द्वारा सभी सेलेब्स को एक साथ लाया गया है।

लैंगिक समानता और घरेलू हिंसा दिखाई गई

सेलेब्स के कई वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे हैं। कभी बर्तन मांजते, कभी खाना बनाते तो कभी झाड़ू- पोछा लगाते हुए वो वायरल हो जाते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से घर के कामों को हम सभी ने जेंडर बायस्ड बना दिया है, अपने और अपने पार्टनर के बीच इस वजह से दूरियां ले आए हैं। इस वीडियो में कल्की ब्रेकफास्ट बनाते दिख रही हैं जबकि उनके पार्टनर पेट डाॅग को वाॅक पर ले जा रहे हैं। वहीं आदिल असामी में कह रहे हैं चर्चा करें कि वो कुकिंग को कैसे इंज्वाॅय करती है।

हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए

रिचा चड्ढा ने कहा, 'इस वीडियो का अजेंडा है इन दिनों होने वाले इमोशल स्ट्रेस को लोगों के दिमाग से हटाना और किस तरह से कुछ चीजें डोमेस्टिंग वाॅयलेंस में तब्दील हो जा रही हैं। दुनियाभर में यही प्राॅबलम फैली हुई है और इसलिए इसके बारे में एक बड़ी ऑडियंस से बात करनी चाहिए। कई बार महिलाओं को जाल में फंसा कर उन्हें घरों में बंद कर दिया जाता है ताकि वो वाॅयलेंस के खिलाफ रिपोर्ट न दर्ज करा सकें। मैं उन सभी से कहना चाहूंगी कि दिए गए हेल्प लाइन नंबरों पर काॅल करके इस ट्राॅमा से बाहर निकलने का रास्ता खोजें। इस मैसेज कई भाषाओं में लोगों तक पहुंचाया गया है।'

Posted By: Vandana Sharma