Lockdown diaries : ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल से एक बुजुर्ग दंपति को गुरुग्राम में एक होटल द्वारा बंधक बनाए जाने पर शिकायत की जिसकी वजह से उन्हें मेडिकल हेल्प मिल पाई। दरअसल दंपति ने कोरोना का टेस्ट करवाया था जो नेगेटिव निकला था पर लोग उनके पास जाने में डर रहे थे।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। Lockdown diaries : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर एक बुजुर्ग दंपति की दुर्दशा को उजागर करने के लिए किया। कहा जा रहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस के टेस्ट करवाए थे जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव होने के बावजूद गुरुग्राम के एक होटल में उनकी मर्जी के खिलाफ उन्हें कैद किया गया। ऋचा ने इस बारे में कई सारे ट्वीट्स किए। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिचा चड्ढा ने गुरुग्राम स्थित एक होटल लेमन ट्री के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।

गुरुग्राम के एक होटल में कपल को बनाया बंधक

ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'गुरुग्राम के होटल लेमन ट्री ने पिछले 5 दिनों से 2 लोगों को बंदी बनाया हुआ है जबकि डॉक्टर ने उन दो लोगों को घर जाने और खुद को होम क्वेरेंटाइन होने को कहा। दोनों की उम्र 60 साल के करीब होगी। दोनों पति- पत्नी हैं। आदमी डायबटीज का मरीज है। उसका सुगर लेवल अचानक तेजी से बढ़ गया था और वो कोमा मे भी जा सकते थे।' ऋचा ने आगे कहा, 'क्या आप(लेमन ट्री होटल, हरियाणा पुलिस,) चाहते हैं कि लोग मरें अगर नहीं तो प्लीज इश्यू को अर्जेंट देखें।आप स्रविस इंडस्ट्री से बिलाॅन्ग करते हैं, अस्पताल से नहीं। उस कपल को अभी बाहर निकालें।' बता दें कि कपल ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चेकअप कराया था और उनका टेस्ट नेगेटिव निकला था फिर भी लोग उनसे डर रहे थे।

ऋचा के ट्वीट्स की वजह से सामने आई मेडिकल हेल्प

ऋचा ने आगे लिखा, 'अगर आप उन्हें नहीं जाने देंगे तो प्लीज उन्हें मेडिकल असिस्टेंस प्रोवाइड कराएं। वहीं लेमन ट्री होटल के मेडिकल प्रोफेशनल्स भी उनके पास जाने से डर रहे थे क्योंकि उनके मुताबिक कपल को कोविड 19 था। हर एक व्यक्ति को इन ट्वीट्स को समझने व पढ़ने के लिए धन्यवाद। हालांकि अब मेडिकल हेल्प उनके लिए होटल में भेजी जा रही है पर जरा रुक कर सोचिए मैं प्रीविलेज्ड हूं और उन्हें मेडिकल हेल्प सोशल मीडिया से इंफ्लूएंस हो कर मिली। वहीं आम आदमी ऐसी परिस्थिति में क्या करेगा।'

Posted By: Vandana Sharma