Lockdown Diaries : निर्देशक आदित्य धर की अगली फिल्म महाभारत के कैरेक्टर अश्वतथामा पर बेस्ड होगा। बता दें कि इसके प्री प्रोडक्शन का काम निर्देशक लाॅकडाउन के दौरान कर ही रहे हैं और इसमें विक्की कौशल लीड रोल में दिखेंंगे।

मुंबई (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : नैशनल अवाॅर्ड विनिंग फिल्म निर्देशक आदित्य धर ने अपनी अगली फिल्म द इमोर्टल अश्वत्थामा। ये फिल्म काफी बड़ी होने वाली है। निर्देशक ने बताया कि पौराणिक कथाओं और कहानियों से जुड़े कैरेक्टर्स उन्हें आकर्षित करते हैं। यही वजह है कि मैंने महाभारत के एक मुख्य किरदार अश्वत्थामा पर फिल्म बनाने का सोछा। उन्होंने कहा, 'महाभारत जैसे महाकाव्य के सभी किरदार यादगार हैं पर अश्वत्थामा एक ऐसा कैरेक्टर है जिसके अंदर वो सभी बुराइयां मौजूद हैं जो हमारे अंदर होती हैं। इसलिए मैंने उसे ही चुना। उनके अंदर ईगो, ईर्ष्या और अहंकार था इसी वजह से वो एक आम इंसान जैसे लगते हैं।'

लाॅकडाउन में चल रहा प्री प्रोडक्शन का काम

डायरेक्टर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हम उनके कैरेक्टर से कनेक्ट कर पाएंगे और मैं इसे रिलीवेंट भी समझता हूं। अश्वत्थामा महाभारत के इमोर्टल किरदार हैं जिसका मतलब है कि वो अभी भी जिंदा हैं।' बता दें कि फिल्म के प्रोडक्शन का काम रौनी स्क्रूवाला करेंगे और विक्की कौशल लीड कैरेक्टर में होंगे। निर्देशक ने आगे कहा, 'मेरे काॅन्सेप्ट को किसी फिल्म के रूम में उतारना थोड़ा सा कठिन है क्योंकि मैं चाहता हूं कि ऑडियंस की बड़ी संख्या से कनेक्ट कर सके इसलिए कुछ वक्त लग रहा है। मैं इस लाॅकडाउन में फिल्म के प्री प्रोडक्शन की चीजों पर काम कर रहा हूं।'

हो सकता है फिल्म का बिग बजट

सबसे पहले हर स्टोरी को एक परफेक्ट बजट चाहिए होता है इसलिए हमें भी चाहिए। हम इंडिया के अंदर 500 करोड़ के बजट की फिल्म बना कर ये नहीं सोच सकते की बजट से ज्यादा कमाई यहां हो ही जाएगी। डायरेक्टर ने बताया, 'हमने उरी को 28 करोड़ रुपये में बना कर तैयार किया था पर फिल्म देखने के बाद लग रही थी जैसे 60 करोड़ रुपये में बनी हो। हम एक ऐसी टीम हैं जो कम बजट में ग्रैंड मूवी क्रिएट कर सकते हैं। मैं एक मिडल क्लास फैमिली से बिलाॅन्ग करता हूं और उनकी पैसा बचाओ की कला को भी बखूबी जानता हूं।'

Posted By: Vandana Sharma