Lockdown कोरोनावायरस की महामारी को फैलने से रोकने के तहत सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है। ऐसे में गरीब और जरूरतमंदों के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने किचन की एक सीरीज तैयार की है जहां डेली वेजर्स और बड़ी उम्र के गरीब व्यक्तियों को खाना दिया जायेगा।

भोपाल (पीटीआई)। Lockdown: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता ने भोपाल में रसोई की एक सीरीज स्थापित की है, जहां डेली वेजर्स और गरीब बुजुर्गों को भोजन प्राप्त करने में मदद करने की जायेगी। दिग्विजय की वाइफ ने बताया कि इस किचन से रोजाना 5,000 से 7,000 भोजन पैकेट डिस्ट्रीब्यूट किए जा रहे हैं।

भोपाल के कई इलाकों में कर रही है काम

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोजन की सुविधा देने वाली इस किचन सीरीज को नाम दिया है दिग्गी-अमृता रसोई और ये मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों में खाना वितरित करने का काम कर रही है। इन इलाकों में जाटखेड़ी बाग मुगालिया, गांव बागली (वार्ड -85), आदमपुर छावनी, पिपलानी, स्लम एरिया के 50 क्वार्टर, आनंद नगर, संत हिरदाराम नगर, बैरागढ़ क्षेत्र शामिल हैं।पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पी सी शर्मा ने बताया इन रसोई के माध्यम से वे रोज जरूरतमंद व्यक्तियों और अन्य लोगों को जो, लॉकडाउन के चलते खाने का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं भोजन बांट रहे हैं।

हजारों लोगों तक पहुंच रहा है खाना

दिग्विजय सिंह की पत्नी और सीनियर जनर्लिस्ट अमृता ने बताया कि वालिंटियर्स हर दिन 5,000 से 7,000 लोगों को भोजन वितरित कर रहे हैं। ये फूड पैकेट इन रसोई के माध्यम से उन इलाकों में जरूरतमंद लोगों को डेली दिए जा रहे हैं जिन स्थानों पर सरकार ने अभी तक राहत प्रदान करना शुरू नहीं किया है। लोकल कांग्रेस हैडक्वाटर और कई दूसरे डोनर्स किचन को सुचारू रूप से चलाने के लिए दान देने आगे आ रहे हैं।

Posted By: Molly Seth