उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से निर्माण कार्य फिर से शुरू करने का फैसला आज पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद रद कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्य ने दी है।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए लाॅकडाउन और बढ़ा दिया है। अब यह आगामी 3 मई तक जारी रहेगा। ऐसे में यूपी में 15 अप्रैल से निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने के फैसले को लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा के बाद 3 मई तक रद कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले, उन्होंने कहा था कि सरकारी परियोजनाओं पर निर्माण कार्य 15 अप्रैल से फिर से शुरू होगा। इसके लिए लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी थी। प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से लाॅकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है।

यूपी में भी कोरोना पीड़ितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह तक मामलों की कुल संख्या 10,363 हो गई। वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 339 पहुंच गई। इसमें कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8,988 है, जबकि 1,035 लोग ठीक हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई और एक पलायन कर गया। कुल मामलों में 72 विदेशी नागरिक शामिल हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक मंगलवार तक कुल 657 कोरोना-पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब तक यहां पांच मौतों की सूचना है। बस्ती, मेरठ, बुलंदशहर, वाराणसी और आगरा में पीड़ितों की जान गई हैं। सोमवार को कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 558 पहुंच गई थी।

Posted By: Shweta Mishra